पांवटा साहिब की भगानी पंचायत में चल रहे तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का  समापन

उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर द्वारा विकासखंड पांवटा साहिब के अंतर्गत ग्राम पंचायत, भगानी के आसपास की 08 पंचायतों के 80-90 युवा स्वयंसेवकों की टास्क फोर्स के निर्माण हेतु आपदा प्रबंधन के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Sep 25, 2024 - 16:20
 0  4
पांवटा साहिब की भगानी पंचायत में चल रहे तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का  समापन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     25-09-2024

उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर द्वारा विकासखंड पांवटा साहिब के अंतर्गत ग्राम पंचायत, भगानी के आसपास की 08 पंचायतों के 80-90 युवा स्वयंसेवकों की टास्क फोर्स के निर्माण हेतु आपदा प्रबंधन के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज ग्राम पंचायत, भगानी सभागार हॉल, में मुख्य अतिथि- प्रधान, ग्राम पंचायत भगानी, हरजिंदर कौर ने सभी सफल युवा स्वयंसेवको को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर आसपास की 8 पंचायतों से प्रधान, उप-प्रधान, पंचायत सचिव, ग्रामीण रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक व अन्य स्थानीय स्वयंसेवक व ग्रामीण स्वयंसेवक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  ने सभी प्रतिभागियों को इस तीन दिवसीय कार्यशाला के सफलतापूर्वक समापन पर बधाई दी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की स्थानीय आपदा की स्थिति में इन प्रशिक्षित स्वयंसेवकों का सहयोग स्थानीय प्रशासन को मिले। 

जिससे कि जान एवं माल का नुकसान कम किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि जो भी प्रशिक्षित स्वयंसेवक यहां से प्रशिक्षित हुए हैं वे अपनी-अपनी पंचायतों एवं गांव के स्तर पर भी लोगों को आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट रिस्पांडर के महत्व को सभी के साथ सांझा करेंगे। इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के जिला प्रशिक्षण समन्वयक राजन कुमार शर्मा व भूपेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow