यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-07-2025
सीपीआईएम जिला सिरमौर की बैठक नाहन के सर्किट हाउस में आयोजित हुई। बैठक में किसानों बागवानों समेत मजदूरों आम जनता को आ रही समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 29 जुलाई को होने वाले प्रदेश स्तरीय शिमला में आंदोलन को लेकर रूपरेखा भी तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीपीआईएम नेता एवं पूर्व में विधायक रहे राकेश सिंघा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में काटे जा रहे सेब के पेड़ कटान को रोकने के लिए प्रदेश सरकार कुछ नहीं कर पाई है।
लगातार बागवानों किसानों की बेदखली रोकने में कांग्रेस सरकार असफल रही है। इसके अलावा प्रदेश में आई भारी आपदा व त्रासदी में भी प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने में भी प्रदेश सरकार नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सड़के स्वास्थ्य सेवाएं पेयजल योजनाएं बिजली आपूर्ति समेत मूलभूत सुविधाएं चरमरा गई है।
प्रदेश सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है आम जनता त्रस्त है और प्रदेश सरकार मस्त हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जगाने के लिए 29 जुलाई को उग्र आंदोलन किया जाएगा। सेब बागवानों समेत आपदा प्रभावित लोगों और आम जनता के मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार के समक्ष आवाज उठाई जायेगी।