नशे और मोबाइल से दूर रहे बच्चे , प्रतिस्पर्धा के युग में करनी होगी कड़ी मेहनत तभी  हासिल करेंगे लक्ष्य : रोहित मालपानी

क्योंथल कॉन्वेट पब्लिक स्कूल जुन्गा ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शुक्रवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रथम पुलिस सशस्त्र वाहिनी जुन्गा के कमांडेट रोहित मालपानी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होने  दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों को कड़ी मेहनत करनी होगी तभी वह अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो सकते हैं

Oct 17, 2025 - 16:13
Oct 17, 2025 - 16:25
 0  11
नशे और मोबाइल से दूर रहे बच्चे , प्रतिस्पर्धा के युग में करनी होगी कड़ी मेहनत तभी  हासिल करेंगे लक्ष्य : रोहित मालपानी
  
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  17-10-2025
क्योंथल कॉन्वेट पब्लिक स्कूल जुन्गा ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शुक्रवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रथम पुलिस सशस्त्र वाहिनी जुन्गा के कमांडेट रोहित मालपानी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होने  दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों को कड़ी मेहनत करनी होगी तभी वह अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो सकते हैं। उन्होने बच्चों को नशे से दूर रहने तथा मोबाईल का कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मोबाईल ने भी नशा का रूप धारण कर दिया है। 
जोकि उचित नहीं है । नशा कोई भी हो व्यक्ति के सर्वनाश का कारण बन जाता है। कमांडेंट रोहित मालपानी ने वर्ष  2024ः25 सत्र के दौरान विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इससे पहले प्रधानाचार्य एमके शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। कार्यक्रम में रिटायर्ड प्रिंसिपल नारायण त्रिशित, रमेश शर्मा रिटायर्ड एसओ , बैंक मैनेजर विशाल शर्मा, पुराने विद्यार्थियों में भूमिका , कनिका , प्रदीपी , स्पर्श , तनुज , नवनी , मालविका , विदुषी , निखिल और योग्य मौजूद रहे। शैक्षणिक सत्र में दौरान प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को क्रमशः पुरस्कृत किया गया। 
जिनमें एलकेजी कक्षा के विहान और निकुंज , यूकेजी के आदिशा और वेदांशी , प्रथम कक्षा के अयान और अरनव , दूसरी कक्षा के उदित और मीत , तीसरी कक्षा के शिवेन और चिराग , चौथी कक्षा के आरोही और हर्षिता , पांचवी कक्षा के सिया और तुषार , छठी कक्षा के अनवी और अदिति , सातवी कक्षा के लवनीश और मानवी सेन , आठवीं कक्षा के संजीवनी और दीक्षित , नौवीं कक्षा की तनवी और प्रियांशु तथा दसवीं कक्षा के हर्षित और रिचिका को पुरस्कृत किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow