हिमाचल के पांच जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, नदी-खड्डों के किनारे पर न जाने की अपील
हिमाचल प्रदेश में मानसून की वापसी से पहले मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के अनुसार 20 और 21 सितंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कई जिलों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-09-2025
हिमाचल प्रदेश में मानसून की वापसी से पहले मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के अनुसार 20 और 21 सितंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कई जिलों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने और खुले स्थानों पर अनावश्यक रूप से न ठहरने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार 22 से 23 सितम्बर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
हालांकि 24 और 25 सितंबर को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और शिमला सहित निचले व मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय प्रदेश में दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।
जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून की वापसी की प्रक्रिया फिलहाल जारी है। अगले कुछ दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश में कमी आएगी, जिससे किसानों को फसलों की कटाई और अन्य कृषि कार्यों के लिए राहत मिल सकती है।
What's Your Reaction?






