यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 18-10-2025
जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में खोडोंवाला ब्लॉक के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बोया के छात्रों ने पारंपरिक लोकनृत्य तथा मार्च पास्ट में प्रथम स्थान तथा ग्रुप सॉन्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं U-14 (girls) समूह गान में प्रथम स्थान तथा भाषण प्रतियोगिता में याशिता चौहान ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि से पूरा अम्बोया विद्यालय परिवार तथा समस्त ग्राम पंचायत अम्बोया में खुशी का माहौल है। इसके बाद सभी बच्चे 4 नवंबर को हमीरपुर के नादौन में राज्य स्तरीय कल्चरल टूर्नामेंट में भाग लेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह नेगी व उप प्रधानाचार्य राजेन्द्र शर्मा ने बच्चों की तथा उनको तैयारी करवाने वाले शिक्षस्क अलका शर्मा , शीला नेगी , नीमा तोमर , संगीता देवी , सरोज शर्मा , पृथ्वी तोमर , जगदीश परमार , वेद प्रकाश शास्त्री , अजय मौर्य और समस्त स्टाफ की सराहना करते हुए बच्चों को अग्रिम प्रतियोगिता की शुभकामनाएं दी।