प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा के प्रति सजग , सीमा कालेज में मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में बोले , शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजा वीरभद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय , सीमा (रोहड़ू) में आयोजित मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार शिक्षा को मह्त्ता दे रही है और गुणात्मक शिक्षा के प्रति सजग है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश की साक्षरता दर 99.30 प्रतिशत हो चुकी है, जो पड़ोसी राज्यों से अधिक है

Oct 18, 2025 - 19:13
Oct 18, 2025 - 19:23
 0  4
प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा के प्रति सजग , सीमा कालेज में मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में बोले , शिक्षा मंत्री
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  18-10-2025
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजा वीरभद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय , सीमा (रोहड़ू) में आयोजित मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार शिक्षा को मह्त्ता दे रही है और गुणात्मक शिक्षा के प्रति सजग है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश की साक्षरता दर 99.30 प्रतिशत हो चुकी है, जो पड़ोसी राज्यों से अधिक है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने हिमाचल प्रदेश के मेधावी छात्रों को एक्सपोज़र विजिट के लिए विदेश जाने का अवसर प्रदान किया था। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उच्च शिक्षा विभाग में 587 पद असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती किये गए और कॉलेज केडर में 118 प्रधानाचार्य के पद सीधी भर्ती और प्रमोशन द्वारा भरे गए। 
उन्होंने बताया कि 500 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के कमीशन के माध्यम से शीघ्र भरे जायेंगे। उन्होंने आयोजनकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि वर्षों से आपने जो मेधावी छात्रों को समान्नित करने की परम्परा चलाई है, उसे शिमला से निकल कर आज आपने रोहड़ू में इसका आयोजन कर इसे एक नई दिशा दी है, जिसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं। इससे छात्रों को एक नई प्रेरणा मिलेगी और आने वाले समय में सम्मान भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि विकट वित्तीय परिस्थितियों में जहाँ अन्य विभागों के बजट को कम किया गया है, वहीँ प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए इस वर्ष 18 प्रतिशत वृद्धि करके 10 हजार करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया है। 
उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा को बेहत्तर बनाने के लिए प्रदेश के 133 कॉलेज में प्रथम चरण में सीमा कॉलेज को भी रखा गया है, जिससे आने वाले समय में अतिरिक्त कोर्सेज आरम्भ किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जहाँ छात्रों की संख्या अधिक होगी वहां शिक्षा प्रणाली को और सुदृढ़ किया जायेगा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कॉलेज ऑडिटोरियम की मरम्मत के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।  बहुउदेशीय हॉल के लिए 4 करोड़ 4 लाख 81 हज़ार 303 रुपए स्वीकृत हुए हैं। इस कार्य का टेंडर आबंटित कर कार्य शुरू हो चुका है। इसी प्रकार कन्या छात्रावास के लिए 8 करोड़ 25 लाख 69 हजार रुपए स्वीकृत हुए है और इसका कार्य शीघ्र आरम्भ हो जायेगा। 
साथ ही स्टाफ क़्वार्टर की मरम्मत के लिए 26 लाख 60 हजार 325 रुपए का प्रावधान करके कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने उपस्थित छात्रों को संबोधित किया और संस्थान तथा क्षेत्र की विभिन्न मांगों से शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने सभी मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका , उपमंडलाधिकारी (ना.) रोहड़ू धर्मेश, महाविद्यालय प्रधानाचार्य ललिता रावत सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow