इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को वितरित की एफडी , कार्यक्रम में पांच पात्र दंपतियों को दी एफडी

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत दो बेटियों के बाद ऑपरेशन करवाने वाले दंपतियों को 25-25 हजार की एफडी वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती प्रदान करने का भी संदेश दिया गया

Dec 6, 2025 - 10:44
Dec 6, 2025 - 11:01
 0  2
इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को वितरित की एफडी , कार्यक्रम में पांच पात्र दंपतियों को दी एफडी
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  04-12-2025
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत दो बेटियों के बाद ऑपरेशन करवाने वाले दंपतियों को 25-25 हजार की एफडी वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती प्रदान करने का भी संदेश दिया गया। 
मीडिया से बात करते हुए बीएमओ धगेडा डॉक्टर मोनिषा अग्रवाल ने बताया कि कन्या लिंगानुपात को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार द्वारा इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत आज 7 चयनित दंपतियों में से पांच दंपतियों को 25-25 हजार की FD प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि योजना के मुताबिक दो बेटियों के बाद परिवार नियोजन का ऑपरेशन करवाने पर ₹25000 की FD दी जाती है , जबकि एक बेटी के बाद ऑपरेशन करवाने पर 35000 रुपए की FD देने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि  इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या लिंगानुपात बढ़ाना और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना है। बीएमओ स्वास्थ्य खंड धगेडा डॉ. मोनिशा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को जननी सुरक्षा योजना के बारे में भी बताया गया जिसके तहत बीपीएल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं को प्रसव के दौरान आर्थिक सहायता देने का भी प्रावधान है ताकि गर्भवती महिला और नवजात को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow