14 दिसंबर को राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी-बारिश का पूर्वानुमान
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-12-2025
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. हालांकि इसका असर सिर्फ़ लाहौल स्पीति, कुल्लू और चंबा की ऊंचाई वाले इलाकों में ही देखने के लिए मिलेगा।
राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम साफ़ बने रहने का पूर्वानुमान है. 15 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक राज्य भर में मौसम साफ़ रहेगा। संदीप शर्मा ने बताया कि राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में फ़िलहाल तापमान भी सामान्य बने हुए हैं. शिमला और भुंतर में तापमान सामान्य से ज़्यादा रिकॉर्ड किया गया है।
शिमला में तापमान तीन डिग्री तक ज़्यादा रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा अगर अत्याधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के मौसम पर नज़र डाली जाए, तो तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया जा रहा है।
What's Your Reaction?