200 साल से ज्यादा पुरानी सिमट्री का होगा कायाकल्प, वेस्ट टू वंडर पार्क बनाने की तैयारी
शिमला शहर के कनलोग में 200 साल से ज्यादा पुरानी सिमट्री का कायाकल्प किया जाएगा. कनलोग वॉर्ड के तहत आने वाली यह ऐतिहासिक संपत्ति 30 बीघा में फैली हुई है. ब्रिटिश शासनकाल के दौरान यहां अंग्रेजों के शवों को दफनाया जाता
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-01-2025
शिमला शहर के कनलोग में 200 साल से ज्यादा पुरानी सिमट्री का कायाकल्प किया जाएगा. कनलोग वॉर्ड के तहत आने वाली यह ऐतिहासिक संपत्ति 30 बीघा में फैली हुई है. ब्रिटिश शासनकाल के दौरान यहां अंग्रेजों के शवों को दफनाया जाता था. यहां अंग्रेजों की पुरानी कब्रें भी हैं. सालों बाद अब यह कब्रगाह इस्तेमाल नहीं हो रही हैं।
कब्रगाह के स्वरूप में इस संपत्ति का अस्तित्व नहीं है. शिमला शहर के बीचोंबीच की यह खूबसूरत जगह आने वाले वक्त ने आकर्षण का केंद्र बनने वाली है. नगर निगम शिमला की ओर से यहां साफ-सफाई का काम शुरू किया जा चुका है. आने वाले वक्त में इसे वेस्ट टू वंडर पार्क बनाने की योजना है. हालांकि अभी इस संबंध में नगर निगम शिमला आम लोगों से भी सुझाव लेगा और इसके बाद यह सिमट्री एक नए रूप में नजर आएगी।
बीते गुरुवार से यहां साफ-सफाई का काम चल रहा है। नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि आने वाले वक्त में यह ऐतिहासिक स्थान एक नए रूप में नजर आएगा. बीते कुछ वक्त से इस संपत्ति का मामला कोर्ट में चल रहा था. अब फैसला नगर निगम शिमला के पक्ष में आया है. यहां सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है।
वे खुद भी रविवार को स्थानीय लोगों के साथ यहां सफाई करने के लिए पहुंचे. सफाई के लिए नगर निगम शिमला आने वाले वक्त में टेंडर करेगा और इस 30 बीघा में फैली संपत्ति का रखरखाव होगा. आने वाले वक्त में यहां वेस्ट टू वंडर पार्क बनाने और इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की योजना है. यहां मेडिटेशन सेंटर के साथ साइकिल ट्रैक भी बनाया जा सकता है।
नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने शहर के लोगों से अनुरोध किया है कि बच्चे इस संपत्ति के विकास के लिए अपना सुझाव दें. सुरेंद्र चौहान ने कहा कि जब भी स्कूल में पढ़ाई करते थे, तब छुट्टियों के दौरान यहां पढ़ने के लिए भी आया करते थे. यह बेहद खूबसूरत और शांत जगह है. साफ-सफाई के बाद यहां सौंदर्यीकरण किया जाएगा और यह नगर निगम शिमला के लिए एसेट साबित होगा।
What's Your Reaction?