23 जनवरी को सभी शिक्षण संस्थानों में आयोजित होंगी क्विज  प्रतियोगिता जानिए क्यों ?

मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 23 जनवरी को प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निर्वाचन विभाग मंडी प्रतियोगिता का आयोजन करेगा।

Jan 6, 2024 - 18:10
 0  22
23 जनवरी को सभी शिक्षण संस्थानों में आयोजित होंगी क्विज  प्रतियोगिता जानिए क्यों ?

 यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  06-01-2024
मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 23 जनवरी को प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निर्वाचन विभाग मंडी प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 
 
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मकसद देश की नई पीढ़ी  को अपने देश, लोकतंत्र, चुनाव, निर्वाचन क्षेत्र और उम्मीदवारों के बारे में जानने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सूची 12 जनवरी तक उपमंडल कार्यालय मंडी को भेजने के आदेश  सभी स्कूलों को जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। सबसे पहले प्रारंभिक स्तर की प्रतियोगिता सभी शिक्षण संस्थानों में आयोजित होगी। 
 
इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल प्रतियोगिता अप्रैल माह में मंडी में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी। कनिष्ठ वर्ग में नवीं से 12वीं के विद्यार्थी और वरिष्ठ वर्ग में कॉलेज और विवि के विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के सभी नोडल अधिकारियों और सदस्यों से अनुरोध किया कि वह इस आयोजन की सफलता के लिए अतिरिक्त प्रयास करें। उन्होंने इसे एक गेम चेंजर के रूप में लेने का भी आह्वान किया ताकि युवा पीढ़ी को प्रजातंत्र की जड़ों के साथ जोड़ा जा सके। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow