74वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम रवाना

पांडिचेरी में होने जा रही 74वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए आज नाहन से हिमाचल की टीम रवाना हुई। इस मौके पर सिरमौर बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टीम को शुभकामनाएं

Apr 4, 2024 - 16:33
 0  7
74वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम रवाना

8 से 14 अप्रैल तक पांडिचेरी में होगा प्रतियोगिता का आयोजन

चयनित खिलाड़ियों का 27 मार्च से 4 अप्रैल तक नाहन में हुआ प्रशिक्षण कैंप

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    04-04-2024

पांडिचेरी में होने जा रही 74वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए आज नाहन से हिमाचल की टीम रवाना हुई। इस मौके पर सिरमौर बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टीम को शुभकामनाएं दी।

सिरमौर बास्केटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राकेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पांडिचेरी में होने जा रही इस प्रतियोगिता के लिए टीम को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि 27 मार्च से 4 अप्रैल तक नाहन में इस हिमाचल की टीम के लिए यहां प्रशिक्षण कैंप लगाया गया था। 

जिसमें खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं इनडोर स्टेडियम में होती है परंतु हमारे खिलाड़ी आउटडोर में अभ्यास करते हैं जिसकी वजह से खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। 

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय नाहन में इनडोर बॉस्केटबॉल कोर्ट का निर्माण किया जाए ताकि युवाओं को इसका लाभ मिल सके।
हिमाचल की टीम के सदस्य दिलीप शर्मा ने बताया कि बीते माह बिलासपुर में इस राष्ट्रीय स्तरीय यूथ बास्केटबॉल  प्रतियोगिता के लिए ट्रायल किए गए थे। 

जिसमें से चयनित खिलाड़ियों का नाहन में प्रशिक्षण कैंप लगाया गया। कैम्प में हिमाचल के अलग-अलग जिलों से आए खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पांडिचेरी में होने जा रही 74वीं राष्ट्रीय स्तरीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए आज टीम रवाना हो रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow