FCI प्रदेश को उपलब्ध करवा रहा गुणवत्ता पूर्ण गेहूँ व चावल,21 डिपो  के माध्यम से हो रही सप्लाई

हिमाचल प्रदेश में भारतीय खाद्य एवं आपूर्ति निगम (FCI) द्वारा प्रदेश को प्रति माह हजारों मीट्रिक टन गेहूं और चावल की सप्लाई की जा रही है जिसमें गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जा रहा

Dec 29, 2023 - 16:03
Dec 29, 2023 - 18:51
 0  15
FCI प्रदेश को उपलब्ध करवा रहा गुणवत्ता पूर्ण गेहूँ व चावल,21 डिपो  के माध्यम से हो रही सप्लाई

12 जिलों में 95360 मीट्रिक टन की भंडारण क्षमता

यंगवार्ता - नाहन     29-12-2023

हिमाचल प्रदेश में भारतीय खाद्य एवं आपूर्ति निगम (FCI) द्वारा प्रदेश को प्रति माह हजारों मीट्रिक टन गेहूं और चावल की सप्लाई की जा रही है जिसमें गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है यह बात कालाअंब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए FCI केंद्र कालाअम्ब के महाप्रबंधक अरविंद सेठी ने कही।

FCI द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में एफसीआई के 21 डिपो के माध्यम से गेहूं और चावल की सप्लाई की जा रही है प्रदेश में FCI के सभी गोदामों की क्षमता करीब 95360 मीट्रिक टन है। महाप्रबंधक अरविंद सेठी ने कहा कि प्रदेश में प्रति माह करीब 26 हजार मीट्रिक टन गेहूं और 16 हजार मीट्रिक टन चावल की सप्लाई की जाती है। 

जिसमें गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खुली मार्केट के जरिए भी गेहूं और चावल एफसीआई द्वारा बेचा जा रहा है और भारत सरकार के निर्देशानुसार अभी तक करीब 81104 मीट्रिक टन गेहूँ हिमाचल प्रदेश में साल 2023 -24 के दौरान बेचा जा चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow