IIM Sirmaur ने लॉन्च किया नया कोर्स, छात्रों को तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए संवेदनशील बनाना लक्ष्य

भारतीय प्रबंध संस्थान सिरमौर ने एक नया पाठ्यक्रम, “मैनेजिंग लाइफ एंड बिजनेस: पर्सपेक्टिव ऑफ एसीएफओ” लॉन्च किया है। वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में आईआईएम सिरमौर के 63 छात्रों को पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए चुना

Dec 24, 2023 - 19:52
 0  13
IIM Sirmaur ने लॉन्च किया नया कोर्स, छात्रों को तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए संवेदनशील बनाना लक्ष्य

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     24-12-2023

भारतीय प्रबंध संस्थान सिरमौर ने एक नया पाठ्यक्रम, “मैनेजिंग लाइफ एंड बिजनेस: पर्सपेक्टिव ऑफ एसीएफओ” लॉन्च किया है। वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में आईआईएम सिरमौर के 63 छात्रों को पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए चुना गया है। 

पाठ्यक्रम की पेशकश प्रो. पी.संजय द्वारा की गई। पाठ्यक्रम का उद्देश्य कॉर्पोरेट प्रशासन प्रणालियों पर एक वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करने के साथ-साथ छात्रों को एक खुशहाल व तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए संवेदनशील बनाना है।

इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य उन जीवन कौशलों को आत्मसात करना था जिनके आधुनिक प्रबंधक को अपने कार्यस्थल में आवश्यकता होती है। पाठ्यक्रम संकाय ने साझा किया कि अपने पहले कार्य अनुभव के दौरान भी वह कक्षा में सिखाई गई कई तकनीकों का अभ्यास कर रहे हैं। 

पाठ्यक्रम के अंत में कई विद्यार्थियों ने मानसिक व भावनात्मक कल्याण में सुधार, फोकस, स्पष्टता व तनाव को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने की क्षमता में सुधार की बात कही जबकि कुछ को एमबीए के तेज-तर्रार कोर्स वर्क के बीच शांति मिली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow