उत्तरांचल की सीमा पर साढ़े तीन लाख कैश बरामद , नाकेबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता 

देश भर में इन दिनों चुनाव आचार संहिता के चलते निर्वाचन आयोग द्वारा भारी मात्रा में नकदी ले जाने पर रोक लगाई है , बावजूद इसके भी लोग नकदी ले जाने में परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सिरमौर जिला के साथ लगती उत्तरांचल की सीमा पर मीनस , बॉर्डर पर सामने आया जहां पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मीनस में एक व्यक्ति से 3.33 लाख रुपए की नकदी जब्त की है

May 19, 2024 - 14:02
 0  34
उत्तरांचल की सीमा पर साढ़े तीन लाख कैश बरामद , नाकेबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  19-05-2024
देश भर में इन दिनों चुनाव आचार संहिता के चलते निर्वाचन आयोग द्वारा भारी मात्रा में नकदी ले जाने पर रोक लगाई है , बावजूद इसके भी लोग नकदी ले जाने में परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सिरमौर जिला के साथ लगती उत्तरांचल की सीमा पर मीनस , बॉर्डर पर सामने आया जहां पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मीनस में एक व्यक्ति से 3.33 लाख रुपए की नकदी जब्त की है। 
जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवान उत्तराखंड की सीमा के साथ लगते  मीनस बॉर्डर पर रूटीन नाका लगाया था। इसी दौरान उत्तराखंड की ओर से आ रही गाड़ी एचपी 018 ए 3539 को जब जांच के लिए रोका गया तो इस दौरान पुलिस को गाड़ी से 3. 33 लाख की नकदी बरामद हुई। गाड़ी में मौजूद शिमला जिला के कुपवी के दोची गांव के रहने वाले रणजीत सिंह पुत्र लाइक राम इस केश के बारे में न तो कोई संतोषजनक जवाब दे पाए और न ही कोई दस्तावेज पेश कर पाए , जिसके चलते पुलिस ने नकदी को कब्जे में ले लिया है। 
बताते हैं कि पुलिस ने नकदी को शिलाई स्थित कोषागार में जमा कर दिया गया है। साथ ही उपरोक्त व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि उसके पास यह नकदी कहां से आई और कहां ले जा रहे थे।  आपको बता दें कि चुनाव आचार संहिता के चलते निर्वाचन आयोग द्वारा भारी भरकम केश ले जाने पर रोक लगाई गई है। 
बताते हैं कि चुनाव के दौरान कई मर्तबा नकदी का इस्तेमाल वोटों की खरीद फरोख्त के लिए किया जा सकता है जिसके चलते पुलिस द्वारा हर एक वाहन की जांच की जा रही है। बताते हैं कि यदि उपरोक्त व्यक्ति केश को लेकर संतोषजनक जवाब दे पाया साथ ही नकदी के दस्तावेज पेश कर पाया तो यह केश उसे वापस मिल जाएगी अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow