अंडर-23 टूर्नामेंट के लिए हिमाचल से मंडी की शिवानी बनीं महिला टीम की कप्तान

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने 26 जनवरी से होने वाले बीसीसीआई के महिला अंडर-23 टूर्नामेंट के लिए हिमाचल की टीम की घोषणा कर दी

Jan 22, 2024 - 19:23
 0  6
अंडर-23 टूर्नामेंट के लिए हिमाचल से मंडी की शिवानी बनीं महिला टीम की कप्तान

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    22-01-2024

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने 26 जनवरी से होने वाले बीसीसीआई के महिला अंडर-23 टूर्नामेंट के लिए हिमाचल की टीम की घोषणा कर दी है। हिमाचल की 16 सदस्यीय महिला टीम की कमान मंडी की शिवानी सिंह को सौंपी गई है। 

मंडी की ही सोनल ठाकुर को उप कप्तान बनाया गया है। हिमाचल की महिला टीम लखनऊ में विभिन्न राज्यों की टीम के साथ 26 जनवरी से 7 फरवरी तक एक दिवसीय मैच खेलेगी।

हिमाचल की टीम में कप्तान शिवानी सिंह, उप कप्तान सोनल ठाकुर के अलावा नैंसी शर्मा, साक्षी ठाकुर, हिमांशी मेहता, नेहा, ललिता दत्ता, मनीषा रावत, वसुवी फिस्टा, नितिका चौहान, नताशा नेगी, देवांशी वर्मा, स्वेता जंवाल, अनाहिता सिंह, हर्षिता राजपूत और अंशिका ठाकुर शामिल हैं। मंगलवार को टीम लखनऊ रवाना होगी। 

योगिंद्र पूरी को टीम को कोच नियुक्त किया गया। जबकि राहुल शर्मा को सहायक कोच, प्रीति रानी को ट्रेनर, रिभा शर्मा और गीता मेहता को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि बीसीसीआई के महिला अंडर-23 टूर्नामेंट के लिए प्रदेश की 16 सदस्यीय टीम चुनी गई है। 

शिवानी सिंह को कप्तान और सोनल ठाकुर को उपकप्तान नियुक्त किया गया। टूर्नामेंट के लीग मुकाबले लखनऊ में खेले जाएंगे। उम्मीद है कि प्रदेश की टीम टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर हिमाचल का नाम रोशन करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow