आईजीएमसी शिमला के 155 डॉक्टर 2 जनवरी से 37 दिनों के विंटर वेकेशन पर रहेंगे

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) शिमला के 155 डॉक्टर 2 जनवरी से 37 दिनों के विंटर वेकेशन पर रहेंगे। डॉक्टरों के छुट्टी पर जाने के कारण उपचार के लिए आने वाले और उपचाराधीन मरीजों को परेशानी झेलनी होगी

Jan 2, 2024 - 12:17
 0  22
आईजीएमसी शिमला के 155 डॉक्टर 2 जनवरी से 37 दिनों के विंटर वेकेशन पर रहेंगे

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     02-01-2023

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) शिमला के 155 डॉक्टर 2 जनवरी से 37 दिनों के विंटर वेकेशन पर रहेंगे। डॉक्टरों के छुट्टी पर जाने के कारण उपचार के लिए आने वाले और उपचाराधीन मरीजों को परेशानी झेलनी होगी। अस्पताल में पहला सत्र 2 जनवरी से 8 फरवरी तक चलेगा। 

9 फरवरी को कॉमन डे रहेगा। जबकि दस फरवरी से 18 मार्च 152 डॉक्टर दूसरे सत्र पर अवकाश पर रहेंगे। इस तरह से करीब 74 दिनों तक यह अवकाश रहेगा। वहीं इलाज करवाने आए मरीजों को अपने डॉक्टरों के आने का इंतजार करना होगा। इस वजह के कई मरीजों के ऑपरेशन देरी से होंगे। जबकि दोबारा से अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए मरीजों को एक से दो दिन का इंतजार करना होगा।

बाल रोग विभाग में डॉ. प्रवीण भारद्वाज, डॉ. पंचम, डॉ. बीआर ठाकुर, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. जिया लाल, डॉ. चंपा पंवर, डॉ. कनिका, डॉ. अभिनंदन सूद, डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. अंकुर धर्माणी। आर्थो विभाग में डॉ. मनोज ठाकुर, डॉ. डीआर चंदेल, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. अंकुश कुमार, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. एसएन नेगी, डॉ. मोहित ठाकुर, डॉ. रोबिन ठाकुर। नेत्ररोग विभाग में डॉ. विनोद कश्यप, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. प्रवीण पंवर, डॉ. साक्षी कपिला जैन, डॉ. आरती सरीन, डॉ. सीमा। 

ओबीजी विभाग (केएनएच) में डॉ. कुशला पठानिया, डॉ. निशी सूद, डॉ. अनूप शर्मा, डॉ. कल्पना नेगी, डॉ. सुमन ठाकुर, डॉ. अतुल शर्मा, डॉ. राग्वेश्वर ज्योति, डॉ. उषा जस्टा, डॉ. पियूष वोहरा, डॉ. शिविका मित्तल। ब्लड बैंक में संदीप मल्होत्रा, डॉ. गुरप्रीत कौर। चर्मरोग विभाग में डॉ. अजीत के नेगी, डॉ. मुदिता गुप्ता, डॉ. संध्या कुमारी, डॉ. शिखा शर्मा, डॉ. अश्विनी। ईएनटी विभाग में डॉ. रमेश आजाद, डॉ. भूषण लाल, डॉ. महेंद्र। मेडिसिन विभाग में बलबीर सिंह वर्मा, डॉ. प्रेम मच्छान, डॉ. लक्ष्मी नंद, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. विवेक चौहान, डॉ. उष्येंद्र शर्मा, डॉ. संजय राठौर, डॉ. निहाल चंद, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अखिल, डॉ. अतुल शर्मा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow