उपलब्धि : माता पद्मावती कॉलेज की छात्रा आरजू AIIMS में नर्सिंग अधिकारी के रूप में देंगी सेवाएं 

प्रदेश के प्रतिष्ठ नर्सिंग कॉलेज में शुमार माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ने एक बार फिर से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है | भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा आयोजित परीक्षा “ Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test

Oct 20, 2023 - 15:44
 0  22
उपलब्धि : माता पद्मावती कॉलेज की छात्रा आरजू AIIMS में नर्सिंग अधिकारी के रूप में देंगी सेवाएं 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    20-10-2023

प्रदेश के प्रतिष्ठ नर्सिंग कॉलेज में शुमार माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ने एक बार फिर से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है | भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा आयोजित परीक्षा “ Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test” के तहत माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की छात्रा आरजू ने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया। 

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन की छात्रा आरजू अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एक नर्सिंग अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए चुना गया है। माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस ने बताया कि आरजू ने अपनी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग से 2022 में उत्तरण की है। 

आरजू ने अपनी यह परीक्षा पहले प्रयास में ही उत्तरण की है। इससे पहले भी माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओ ने नर्सिंग के क्षेत्र में देश ,विदेश में भी कॉलेज का नाम रोशन किया है। यह कॉलेज के लिए गर्व का क्षण है। 

अनिल जैन अध्यक्ष, सचिन जैन महासचिव, रिजी गीवर्गीस प्राचार्य और माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन के सभी स्टाफ सदस्यों ने इस छात्रा को उसकी उपलब्धि पर बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow