उपलब्धि : होनहार बेटी सुनिधि पटियाल ने AIIMS NORCET में देशभर में 11वां रैंक किया हासिल

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के झंडूता के गांव भल्लू का है। होनहार बेटी सुनिधि पटियाल ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट (NORCET) में देश भर में 11वां रैंक हासिल किया

Jul 25, 2023 - 16:06
 0  27
उपलब्धि : होनहार बेटी सुनिधि पटियाल ने AIIMS NORCET में देशभर में 11वां रैंक किया हासिल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     25-07-2023

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के झंडूता के गांव भल्लू का है। होनहार बेटी सुनिधि पटियाल ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट (NORCET) में देश भर में 11वां रैंक हासिल किया है। सुनिधि ने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की है। 

राष्ट्रीय स्तर के इस टैस्ट में बेटी ने अपने परिजनों सहित क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। अब सुनिधि एम्स (AIIMS) में बतौर नर्सिंग आफिसर सेवाएं देगी।  सुनिधि ने एम्स NORCET के लिए आवेदन किया, इस परीक्षा का आयोजन जून 2023 में किया गया। 

अभी हाल ही में कुछ दिन पहले जब इस टैस्ट का परिणाम आया तो सुनिधि पटियाल को राष्ट्रीय स्तर पर 11वां रैंक मिला। जिसके बाद परिवार में ख़ुशी का माहौल है। बेटी की इस उपलब्धि के चलते परिजन बेहद खुश हैं।

सुनिधि की माता का कहना है कि उनकी होनहार बेटी ने इस उपलब्धि से क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। सुनिधि ने बीएससी नर्सिंग की शिक्षा आईजीएमसी शिमला से पूरी की। हाल ही में उन्होंने परीक्षा की तैयारी शुरू की थी और अब सफलता भी हासिल की है।

सुनिधि पटियाल रोज करीब 8 से 10 घंटे तक सेल्फ स्टडी करती थी। ऑनलाइन पढ़ाई करना उसके लिए सकारात्मक रही है। ऑनलाइन ही कोचिंग हासिल की, जिसके चलते उसे सफलता मिली है। सुनिधि पटियाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा स्व. प्रेम सिंह पटियाल, पिता स्व. जगदीश पटियाल, माता कुसमलता सहित अन्य परिजनों को दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow