एकता, अनुशासन और देशभक्ति के मूल्यों को सिखाता है एनसीसी : कर्नल राजीव थॉमस
फर्स्ट एचपी एनसीसी बॉयज बटालियन सोलन की ओर से बद्दी स्थित चिटकारा यूनिवर्सिटी में 10 दिवसीय एनसीसी कैंप चल रहा है। फर्स्ट एचपी एनसीसी बॉयज बटालियन सोलन कर्नल राजीव थॉमस के नेतृत्व में चल रहे कैंप में कुल 400 कैडेट्स , 5 जेसीओ , 13 एनसीओ , 3 ईएसएम , 7 सिविल स्टाफ , 4 एएनओ तथा 3 आरडीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

फर्स्ट एचपी एनसीसी बॉयज बटालियन सोलन की ओर से बद्दी स्थित चिटकारा यूनिवर्सिटी में 10 दिवसीय एनसीसी कैंप चल रहा है। फर्स्ट एचपी एनसीसी बॉयज बटालियन सोलन कर्नल राजीव थॉमस के नेतृत्व में चल रहे कैंप में कुल 400 कैडेट्स , 5 जेसीओ , 13 एनसीओ , 3 ईएसएम , 7 सिविल स्टाफ , 4 एएनओ तथा 3 आरडीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
यह 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विभिन्न गतिविधियों, परेड अभ्यास, व्यक्तित्व विकास सत्रों और देशभक्ति से जुड़ी कार्यशालाओं के माध्यम से कैडेट्स के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित रहेगा। कैंप के एडम एडमिन ऑफिसर ए.एस. सिद्दू (एस.एम.) और सुबेदार मेजर सुनील कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






