एकता, अनुशासन और देशभक्ति के मूल्यों को सिखाता है एनसीसी : कर्नल राजीव थॉमस

फर्स्ट एचपी एनसीसी बॉयज  बटालियन सोलन की ओर से बद्दी स्थित चिटकारा यूनिवर्सिटी में 10 दिवसीय एनसीसी कैंप चल रहा है। फर्स्ट एचपी एनसीसी बॉयज बटालियन सोलन कर्नल राजीव थॉमस के नेतृत्व में चल रहे कैंप में कुल 400 कैडेट्स , 5 जेसीओ , 13 एनसीओ , 3 ईएसएम , 7 सिविल स्टाफ , 4 एएनओ तथा 3 आरडीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

Oct 23, 2025 - 19:19
 0  31
एकता, अनुशासन और देशभक्ति के मूल्यों को सिखाता है एनसीसी : कर्नल राजीव थॉमस
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  23-10-2025

फर्स्ट एचपी एनसीसी बॉयज  बटालियन सोलन की ओर से बद्दी स्थित चिटकारा यूनिवर्सिटी में 10 दिवसीय एनसीसी कैंप चल रहा है। फर्स्ट एचपी एनसीसी बॉयज बटालियन सोलन कर्नल राजीव थॉमस के नेतृत्व में चल रहे कैंप में कुल 400 कैडेट्स , 5 जेसीओ , 13 एनसीओ , 3 ईएसएम , 7 सिविल स्टाफ , 4 एएनओ तथा 3 आरडीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। 
अपने संबोधन में कर्नल राजीव थॉमस ने कैडेट्स का स्वागत करते हुए उन्हें एकता, अनुशासन और देशभक्ति के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि एनसीसी न केवल युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करती है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की भावना भी उत्पन्न करती है।

यह 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विभिन्न गतिविधियों, परेड अभ्यास, व्यक्तित्व विकास सत्रों और देशभक्ति से जुड़ी कार्यशालाओं के माध्यम से कैडेट्स के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित रहेगा। कैंप के एडम एडमिन ऑफिसर ए.एस. सिद्दू (एस.एम.) और सुबेदार मेजर सुनील कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow