एनपीपीए ने जीवन रक्षक दवाओं की कीमतों में किया बदलाव , एलर्जी , हृदय रोग सहित 42 मेडिसिन्स की नई दरें तय

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 42 आवश्यक दवाओं की कीमतों में संशोधन किया है। इनमें जहां 33 दवाओं की खुदरा कीमतें तय की गई है, वहीं नौ अनुसूचित फार्मूलेशन की अधिकतम कीमतें संशोधित की है। जिन दवाओं की कीमत में संशोधन किया गया है, उनमें रुमेटॉयड आर्थराइटिस , एलर्जी , हृदय रोग , अल्सर, बुखार , कैंसर , हाई बीपी व एंटीबायोटिक दवाओं सहित बैक्टीरियल इन्फेक्शन तथा एचआईवी एड्स के उपचार की दवाएं व इंजेक्शन शामिल

Nov 14, 2023 - 17:20
 0  34
एनपीपीए ने जीवन रक्षक दवाओं की कीमतों में किया बदलाव , एलर्जी , हृदय रोग सहित 42 मेडिसिन्स की नई दरें तय
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  14-11-2023

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 42 आवश्यक दवाओं की कीमतों में संशोधन किया है। इनमें जहां 33 दवाओं की खुदरा कीमतें तय की गई है, वहीं नौ अनुसूचित फार्मूलेशन की अधिकतम कीमतें संशोधित की है। जिन दवाओं की कीमत में संशोधन किया गया है, उनमें रुमेटॉयड आर्थराइटिस , एलर्जी , हृदय रोग , अल्सर, बुखार , कैंसर , हाई बीपी व एंटीबायोटिक दवाओं सहित बैक्टीरियल इन्फेक्शन तथा एचआईवी एड्स के उपचार की दवाएं व इंजेक्शन शामिल है। 
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। दवा नियामक ने कीमतों में यह संशोधन औषधि कीमत नियंत्रण आदेश-2013 के तहत किया है। एनपीपीए द्वारा उप निदेशक महावीर सैनी के हवाले से जारी अधिसूचना में 33 दवाओं की खुदरा कीमत तय की गई है, जबकि नौ अनुसूचित फार्मूलेशन की अधिकतम कीमतों में संशोधन किया है। एनपीपीए ने जिन दवाओं की कीमत में संशोधन किया है। 
इनमें मेटोप्रोलोल सक्सिनेट एक्सटेंडेड रिलीज, सिल्निडिपाइन और टेल्मिसर्टन प्रति टैबलेट की कीमत 10.04 रुपए , टेल्मिसर्टन और बिसोप्रोलोल फ्यूमरेट टैबलेट की कीमत 9.62 रुपए , कॉलेकैल्सिफेरॉल , विटामिन डी 3 ओरल सोल्यूशन की कीमत प्रति एमएल 12.27 रुपए , रेबेप्राजोल सोडियम और डोमपेरीडोन एसआर प्रति कैप्सूल 11.52 रुपए , सीटाग्लिप्टिन फॉस्फेट , मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड और ग्लिमेपिराइड टैबलेट की कीमत 14.60 रुपए तय की है। 
इसके अलावा इंसुलिन ग्लार्जिन 100 एमएल और लिक्सिसेनाटाइड 50 एमसीजीध्मिली की कीमत 587.30 रुपए होगी। जबकि एटाजानवीर रिटोनावीर और एमट्रिसिटाबाइन टेनोफोविर अलाफेनमाइड टैबलेट के कॉम्बिकिट की कीमत 112.60 रुपए तय की गई है। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि दवा बनाने वाली कंपनियां सरकार की ओर से तय की गई इसी कीमत पर अपनी दवाओं को बेचेंगी। हालांकि, इन सभी दवाओं के ये दाम बिना जीएसटी दरों के है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow