खुशखबरी : फिर क्रशर खोलने की तैयारी में हिमाचल सरकार , कमेटी ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट : हर्षवर्धन

प्रदेश में बीते दिनों आई आपदा के दौरान नदियों में खनन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ। इसके बाद क्रशर चलने पर भी रोक लगा दी गई। मगर अब प्रदेश सरकार एक बार फिर राज्य सरकार क्रशर चलाने की अनुमति दे सकती है और आने वाले 1 से 2 दिनों में इसका फैसला हो सकता

Nov 14, 2023 - 17:12
 0  65
खुशखबरी : फिर क्रशर खोलने की तैयारी में हिमाचल सरकार , कमेटी ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट : हर्षवर्धन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  14-11-2023

प्रदेश में बीते दिनों आई आपदा के दौरान नदियों में खनन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ। इसके बाद क्रशर चलने पर भी रोक लगा दी गई। मगर अब प्रदेश सरकार एक बार फिर राज्य सरकार क्रशर चलाने की अनुमति दे सकती है और आने वाले 1 से 2 दिनों में इसका फैसला हो सकता है। 
इस बारे में जानकारी देते हुए हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि मामले को लेकर बनाई गई सब कमेटी ने मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और मुख्यमंत्री एक से दो दिनों में इस पर फैसला भी ले लेंगे। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि आपदा के दौरान नदियों के आसपास भयंकर नुकसान हुआ और कुछ लोगों का मानना था कि आपदा के लिए खनन भी जिम्मेदार है। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने फैसला लेते हुए खनन पर निगरानी रखते हुए क्रशर बंद करने का फैसला लिया था। 
उन्होंने कहा कि इसको लेकर सरकार ने सब कमेटी का गठन भी किया था , जिसने मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने कहा कि क्रशर बंद होने से प्रदेश में निर्माण कार्यों को नुकसान पहुंच रहा है। इसको लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी आग्रह किया था कि सड़कों के निर्माण के लिए रोड की कमी आ रही है ऐसे में क्रशर खोलने की जरूरत है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow