कन्या माध्यमिक पांवटा साहिब में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोंटा साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष कैंप का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में  सुरेंद्र शर्मा रेंज ऑफिसर सिंबल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

Oct 25, 2023 - 14:06
 0  10
कन्या माध्यमिक पांवटा साहिब में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - तनु शर्मा     25-10-2023

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोंटा साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष कैंप का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में  सुरेंद्र शर्मा रेंज ऑफिसर सिंबल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। दीप प्रज्वलन  करके सरस्वती मां की आराधना की गई। 

कार्यक्रम अधिकारी भुवनेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। जिसमें वॉलिंटियर्स द्वारा झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना आदि कार्यक्रम शामिल हैं।

मुख्य अतिथि सुरेंद्र शर्मा ने वॉलिंटियर्स को जीवन में सफल होने के लिए हम कैसे कार्य करें यह मूल मंत्र दिया। उन्होंने यह भी बताया कि हम अपने आप को सफलता की तरफ किस तरह से मोड सकते हैं। 

कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है आवश्यकता होती है कि हम इस काम को कितनी शिद्दत से करते हैं। सुरेंद्र शर्मा  ने कहा कि यदि विद्यालय के किसी भी वालंटियर को या छात्रा को उनसे किसी भी तरह की मदद की सहायता की या पढ़ाई के संदर्भ में कुछ पता करने की आवश्यकता होती है। 

सुरेंद्र शर्मा ने छात्राओं को जीवन में किस करियर को अपना विकल्प चुन सकते हैं इसके बारे में भी जागरूक किया। छात्रा मुस्कान शर्मा ने भी मुख्य अतिथि के समक्ष अपने विचार रखें।   

कार्यक्रम में  दिलीप नेगी प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता, अजय शर्मा  प्रधानाचार्य कोटडी व्यास, जीवन जोशी, वंदना शर्मा हाई स्कूल क्लाथा, प्रधानाध्यापक  बेहराल तथा विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow