कालका-शिमला रेल लाइन पर चार माह से बंद 04505/06 ट्रेन नई सुविधाओं के साथ दौड़ेगी

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर चार माह से बंद 04505/06 ट्रेन नई सुविधाओं के साथ दौड़ेगी। इसमें फायर अलार्म, नई सीटों के साथ कई सुविधाओं को जोड़ा गया है।अपग्रेड की गईं पुरानी बोगियों के साथ ट्रेन के सभी ट्रायल सफल रहे

Feb 16, 2025 - 15:08
 0  9
कालका-शिमला रेल लाइन पर चार माह से बंद 04505/06 ट्रेन नई सुविधाओं के साथ दौड़ेगी
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     16-02-2025

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर चार माह से बंद 04505/06 ट्रेन नई सुविधाओं के साथ दौड़ेगी। इसमें फायर अलार्म, नई सीटों के साथ कई सुविधाओं को जोड़ा गया है।अपग्रेड की गईं पुरानी बोगियों के साथ ट्रेन के सभी ट्रायल सफल रहे हैं। अब इस ट्रेन को मार्च से शुरू करने की योजना तैयार की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन अपने पुराने निर्धारित समय में चलेगी। 

हालांकि, अभी इसे लेकर फैसला होना बाकी है। ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। बोगियां बेहतर होने से यात्रियों का सफर और सुगम व सुरक्षित होगा। करीब छह माह पहले इस ट्रेन की बोगियों को अपग्रेड करने के लिए बंद कर दिया था। बोगियों की कमी के कारण ट्रेन पुन: शुरू नहीं हो पाई। लेकिन अब बोगियों को अपग्रेड कर दिया गया है और ब्रेकिंग सिस्टम को भी बढ़ाया गया है। 

इसकी जांच के लिए जनवरी से लगातार ट्रायल चल रहे थे। पहले ट्रायल धर्मपुर तक किए गए। इसके बाद ट्रेन को शिमला भेजा गया। शनिवार को ट्रायल ट्रेन शिमला से कालका की ओर रवाना हुई। इसमें मेडिकल रिलीफ बोगी को भी जोड़ा गया था। बोगियों की मरम्मत का कार्य रेल कोच कारखाना कालका में किया गया है। 

बोर्ड की ओर से सात बोगियों की हाल ही में मरम्मत करवाई गई। गौर रहे कि नैरोगेज रेल लाइन पर वर्तमान में पुराने कोच चल रहे हैं। काफी समय से इन कोच को नहीं बदला गया है। इन सब चीजों को देखते हुए रेलवे बोर्ड की ओर से पुराने कोच की मरम्मत का फैसला लिया गया। 

पहले चरण में बोर्ड ने 04505/06 ट्रेन को बंद किया। इसके बाद इसके कोच की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। अब इस ट्रेन के कोच ठीक हो गए हैं और इसका ट्रायल भी कर लिया गया है। अब मार्च में इस ट्रेन को नए नंबर से चलाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow