केंद्र से पहुँचे 7 मंत्री पर प्रदेश के एक भी मंत्री फील्ड में नहीं : जयराम ठाकुर
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी हिमाचल का दौरा कर चुके हैं। केंद्र से 7 मंत्री हिमाचल के लोगों का दुःख दर्द बांटने पहुँचे हैं लेकिन प्रदेश सरकार का एक भी मंत्री फील्ड में नहीं

मंडी के दरंग में किया आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा, राहत सामग्री भी बांटी
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 13-09-2025
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी हिमाचल का दौरा कर चुके हैं। केंद्र से 7 मंत्री हिमाचल के लोगों का दुःख दर्द बांटने पहुँचे हैं लेकिन प्रदेश सरकार का एक भी मंत्री फील्ड में नहीं है। मुख्यमंत्री के पास ही जनता का दर्द सुनने का समय नहीं है। जब भी कहीं प्राकृतिक आपदा से नुकसान होता है तो मुख्यमंत्री दिल्ली भाग जाते हैं।
चम्बा में इतनी बड़ी आपदा आई तो मुख्यमंत्री अपने नेता राहुल गांधी के साथ चुनाव प्रचार के लिए बिहार भाग गए। क्या यही करने के लिए जनता ने उन्हें चुना है। शनिवार को चम्बा जिला का चार दिवसीय दौरा करने के बाद मंडी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ये आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एक असंवेदनशील इंसान हैं।
जनता तकलीफ में है, उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। इन्हें तो इनके गांधी परिवार के नेता नाराज न हो उसकी चिंता सताती है। इसलिये ही तो वे इतनी बड़ी आपदा में भी सारे काम छोड़कर बिहार भाग गए ताकि राहुल गांधी नाराज़ न हो जाएं। उन्होंने कहा कि इस बार आपदा से इतना नुकसान हुआ है कि इसकी भरपाई कोई भी नहीं कर सकता।
हम पहले दिन से ही जनता के बीच में हैं और कुछ देने की हालत में नहीं हैं लेकिन जनता के हर दुखदर्द में साथ खड़े हैं। हमारी पार्टी राहत लेकर जनता के बीच जा रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी कोई एक बोरी राशन दिखा दे जो इन्होंने पीड़ितों को दिया हो। जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारे देशभर के नेताओं और भाजपा शाषित राज्यों के मुख्यमंत्री 5-5 करोड़ की राहत राशि राज्य की सुक्खू सरकार को देने के अलावा दर्जनों ट्रक राहत सामग्री की भेज चुके हैं।
चम्बा में ही हम 50 ट्रक जनता में बांट कर आये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मैं पिछले दिनों सराज में आई आपदा के बाद मिला था तो उन्होंने कहा था कि मैं खुद आकर आपदा प्रभावित इलाकों में जाऊंगा। वो आये और न केवल नुकसान का जायजा लिया बल्कि पीड़ित परिवारों से भी कांगड़ा में मिले। जहां उन्होंने प्रत्येक पीड़ित परिवार की मदद करने के साथ 1500 करोड़ की राहत राशि जारी करने की घोषणा की लेकिन कांग्रेस के नेता कह रहे कोई मदद नहीं हुई। इनके नेताओं का हाल आप देख ही रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के बाद 7 मंत्री हिमाचल में धरातल पर नुकसान का जायजा लेने और पीड़ित लोगों की मदद करने को उतारे लेकिन उनके मंत्री शिमला सचिवालय से बाहर नहीं निकल पाए। ये बताएं कि क्यों आज तक दरंग, बंजार और आनी में इनके मंत्री नहीं गए। क्या इसलिये कि इन इलाकों में भाजपा के विधायक हैं।
ये बहुत भेदभाव पूर्व रवैया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। राहत राशि देना तो दूर की बात ये जनता के दुखदर्द भी नहीं सुन पा रहे हैं। ऐसे मौके में जनता के बीच खड़े होकर न केवल हौंसला बढ़ता है बल्कि रेस्टोरेशन के काम भी जल्दी होते हैं लेकिन कांग्रेस के नेता सिर्फ केंद्र सरकार और मुझे गाली देने में लगे हुए हैं। अगर मुझे गाली देने से लोगों के घर बन जाते हैं तो रोज दें। केंद्र को कोसने से प्रदेश का भला होता है तो रोज कोसें पर जनता समझ चुकी है कि कौन उनके दुखदर्द में खड़ा रहा और कौन शिमला से बाहर नहीं निकल पाए।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दरंग विधानसभा के औट, पलसेहड़, स्वाखरी, टिक्कर, कथयारी, राहला और कटौला पंचायतों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भूस्खलन से कई घरों को नुक़सान पहुँचा है और बागवानों की नकदी फसलें भी प्रभावित हुई हैं। सरकार का कोई मंत्री इस इलाके में लोगों के बीच नहीं पहुंचा है जो बेहद संवेदनहीनता का मामला है।
उन्होंने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया तथा राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि प्रभावित लोगों को शीघ्र व पर्याप्त सहायता प्रदान करें। उनके साथ दरंग भाजपा नेता ज्योति कपूर, मेहर चंद भारती और भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा भी साथ थे।
What's Your Reaction?






