क्रशर के खिलाफ सिंघपुरा ग्राम पंचायत के गुरुवाला के लोगों ने खोला मोर्चा

पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत गुरुवाला सिंघपुरा के ग्रामीणों ने गांव के नजदीक स्टोन क्रशर की स्वीकृति देने का विरोध करते हुए एसडीएम से इसे बंद करवाने की मांग की है। इस दौरान गुरुवाला सिंघपुरा गांव कि दर्जनों महिलाओं के साथ ग्रामीण एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा से मिले। मौके पर युवा नेता प्रदीप चौहान सहित ग्रामीण नरेश कुमार , सुमन देवी , निर्मा देवी , राधा देवी , रेखा देवी , ओमवाती , नीता , मनीषा , विद्या देवी , कविता , सरोज , सोहन सिंह और राजवीर ने कहा कि ग्राम पंचायत गुरुवाला

Oct 17, 2023 - 19:44
 0  48
क्रशर के खिलाफ सिंघपुरा ग्राम पंचायत के गुरुवाला के लोगों ने खोला मोर्चा

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  17-10-2023

पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत गुरुवाला सिंघपुरा के ग्रामीणों ने गांव के नजदीक स्टोन क्रशर की स्वीकृति देने का विरोध करते हुए एसडीएम से इसे बंद करवाने की मांग की है। इस दौरान गुरुवाला सिंघपुरा गांव कि दर्जनों महिलाओं के साथ ग्रामीण एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा से मिले। मौके पर युवा नेता प्रदीप चौहान सहित ग्रामीण नरेश कुमार , सुमन देवी , निर्मा देवी , राधा देवी , रेखा देवी , ओमवाती , नीता , मनीषा , विद्या देवी , कविता , सरोज , सोहन सिंह और राजवीर ने कहा कि ग्राम पंचायत गुरुवाला सिंघपुरा में हमारे घरो के नजदीक एक स्टोन क्रेशर लगाया जा रहा है। 
जिससे हमारे ग्राम के सभी घरों को फसलों तथा बीमारियों का नुकसान होगा तथा इस स्टोन क्रेशर से हमारी फसलें खराब होगी और प्रदूषण फैलेगा, जिससे अनेक प्रकार की बीमारियों फैलेगी। एक सप्ताह का समय हो गया है और इस बात पर एसडीएम चीमा ने कहा की उन्होंने खनन अधिकारी से बात की है। जिस पर खनन अधिकारी ने बताया कि वहां पर लीज का काम हो रहा है और उसे पूरा किया जा रहा है।
 उन्होंने बतया की ज़ब वहाँ पर क्रेशर लगाया जाये तो ग्रामीणों से बात की जाये तभी क्रेशर लगाया जाये। हालांकि ग्रामीण क्रेशर लगाने के पक्ष में नहीं है। उनका कहना है कि उससे अच्छी कोई फैक्ट्री या कम्पनी वहाँ पर बनाकर दे दे तो वह मना नहीं करेंगे , उनके लिए भी रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। यही नहीं स्टोन क्रशर के लगने के बाद बाहर के लोग स्टोन क्रेशर पर काम के लिए आएंगे , जिसके वह खिलाफ हैँ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow