क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामला : एसआईटी ने 11 एजेंटों की 10 करोड़ की संपत्ति की सीज

क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में एसआईटी ने 11 एजेंटों की 10 करोड़ की संपत्ति सीज कर दी है। सीज की गई चल और अचल संपत्ति हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में स्थित

Feb 12, 2024 - 12:08
 0  12
क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामला : एसआईटी ने 11 एजेंटों की 10 करोड़ की संपत्ति की सीज

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    12-02-2024

क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में एसआईटी ने 11 एजेंटों की 10 करोड़ की संपत्ति सीज कर दी है। सीज की गई चल और अचल संपत्ति हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में स्थित है। इससे पहले एसआईटी आरोपियों की 20 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। अभी तक ठगी के इस मामले में 30 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। 

एसआईटी के मुताबिक करीब 2,500 करोड़ रुपये के इस घोटाले में 20 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी सुखदेव, हेमराज, अभिषेक सहित 19 एजेंटों के के खिलाफ शिमला कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है। क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में एक लाख लोगों की ढाई लाख आईडी से लेनदेन हुआ है। इसका जानकारी भी एसआईटी ने जुटाई है। 

एसआईटी का दावा है कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होनी हैं। सुभाष और मेरठ का इंजीनियर दुबई में छिपा है। उन्हें हिमाचल लाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। डीआईजी अभिषेक दुल्लर ने कहा कि 30 करोड़ की संपत्ति सीज की जा चुकी है। ठगी के इस मामले में कार्रवाई जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow