क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में एसआईटी ने पांच पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ तैयार की चार्जशीट 

क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में पुलिस की एसआईटी ने पांच पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है। एसआईटी ने चालान कोर्ट में पेश करने के लिए सरकार की मंजूरी मांगी थी। सरकार की ओर से यह अनुमति दे दी

Jan 23, 2024 - 11:45
 0  85
क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में एसआईटी ने पांच पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ तैयार की चार्जशीट 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    23-01-2024

क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में पुलिस की एसआईटी ने पांच पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है। एसआईटी ने चालान कोर्ट में पेश करने के लिए सरकार की मंजूरी मांगी थी। सरकार की ओर से यह अनुमति दे दी गई है। सरकारी कर्मचारी होने के चलते सरकार से अनुमति लेना अनिवार्य होता है। 

इस कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने लोगों के लाखों रुपये क्रिप्टोकरेंसी में लगाए और मोटा कमीशन कमाया। 2500 करोड़ रुपये के इस घोटाले में अब तक शिमला कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ दो चालान पेश किए जा चुके हैं। ये अंतिम चार्जशीट है। 

अब तक इस मामले में 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस एसआईटी को कई और आरोपियों की भी तलाश है। ऐसे में पुलिस बार-बार बाहरी राज्यों में आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

 मामले का मुख्य आरोपी सुभाष और मेरठ का इंजीनियर विदेश भाग गए हैं। उनको स्वदेश लाने की प्रक्रिया भी जारी है। आरोपियों की 20 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है। इसमें मुख्य आरोपी सुखदेव, हेमराज, सुभाष व अन्य एजेंट शामिल हैं। करीब 11 आरोपियों की संपत्तियां जब्त की गई हैं, जबकि अन्य आरोपियों की संपत्तियों के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। 

डीआईजी अभिषेक दुल्लर ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच चल रही है। क्रिप्टोकरेंसी से लोगों को ठगने वालों को बक्शा नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी के साथ बतौर एजेंट का काम करने वालों को शिकंजा कसा जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow