खराब मौसम व धुंध के चलते दो दिन रद्द रहने के बाद धर्मशाला और दिल्ली के नियमित उड़ानें शुरू

खराब मौसम व धुंध के चलते दो दिन रद्द रहने के बाद रविवार से धर्मशाला और दिल्ली के नियमित उड़ानें शुरू हो गई है। सोमवार को भी धर्मशाला व दिल्ली के लिए फ्लाइट मिलेगी, इससे यात्रियों को सुविधा होगी

Sep 4, 2023 - 15:48
 0  7
खराब मौसम व धुंध के चलते दो दिन रद्द रहने के बाद धर्मशाला और दिल्ली के नियमित उड़ानें शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     04-09-2023

खराब मौसम व धुंध के चलते दो दिन रद्द रहने के बाद रविवार से धर्मशाला और दिल्ली के नियमित उड़ानें शुरू हो गई है। सोमवार को भी धर्मशाला व दिल्ली के लिए फ्लाइट मिलेगी, इससे यात्रियों को सुविधा होगी। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि शनिवार को भी दिल्ली से शिमला के लिए विमान पहुंचा था, लेकिन जुब्बड हट्टी एयरपोर्ट पर धुंध होने के कारण आसमान में चक्कर काटता रहा और लैंड नहीं हो पाया। 

इसके बाद विमान को वापस दिल्ली ले जाना पड़ा। रविवार को धुंध कम होने के बाद दिल्ली से शिमला के लिए विमान आया और इसके बाद धर्मशाला के लिए भी फ्लाइट भेजी गई। अगस्त माह में बारिश व धुंध के कारण नौ अगस्त से उड़ाने रद्द थी। 25 अगस्त से एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा उड़ाने शुरू की थी। इसके बाद छह दिनों लगातार फ्लाइट चलने के बाद शुक्रवार को शिमला में धुंध के चलते उड़ानें रद्द करनी पड़ी।

एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि दिल्ली और धर्मशाला दोनों तरफ यात्रियों की संख्या भी बढऩे लगी थी, लेकिन शुक्रवार को शिमला व आसपास के क्षेत्रों में काफी धुंध पड़ गई, जिसके बाद उड़ानें रद्द करनी पड़ी है। प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण नौ अगस्त से हवाई सेवाएं रद्द थी। इसके चलते यात्रियों को सडक़ मार्ग का ही यात्रा करनी पड़ रही थी। 

अब उन्हें राहत मिलेगी। जुलाई में भी भारी बारिश का हवाई सेवाओं पर खासा असर पड़ा है। जुलाई माह में सात से 12 जुलाई तक लगातार पांच दिनों तक हवाई सेवाएं बंद रही। अगस्त में दो, चार, सात और नौ अगस्त से 25 अगस्त तक हवाई सेवाएं रद्द है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow