गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुँचे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद भारत दर्शन के मेधावी छात्र

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अनूठी पहल सांसद भारत दर्शन योजना के दूसरे संस्करण में 21 छात्रों व 2 अध्यापकों का दल गुजरात भ्रमण पर पहुँचा है। भारत दर्शन के तीसरे दिन आज यहाँ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के छात्रों ने केवड़िया में विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अवलोकन कर एकता की भावना को आत्मसात् किया व प्रसिद्ध अमूल प्लांट का भ्रमण कर सहकारिता के गुर सीखे

Oct 28, 2023 - 20:11
 0  19
गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुँचे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद भारत दर्शन के मेधावी छात्र
 
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  27-10-2023
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अनूठी पहल सांसद भारत दर्शन योजना के दूसरे संस्करण में 21 छात्रों व 2 अध्यापकों का दल गुजरात भ्रमण पर पहुँचा है। भारत दर्शन के तीसरे दिन आज यहाँ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के छात्रों ने केवड़िया में विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अवलोकन कर एकता की भावना को आत्मसात् किया व प्रसिद्ध अमूल प्लांट का भ्रमण कर सहकारिता के गुर सीखे। 
सांसद भारत दर्शन की इस यात्रा के बारे में बताते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 21 छात्र और एक से श्रेष्ठ के 2 अध्यापक सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत गुजरात भ्रमण पर हैं। होनहारों का ये दल आज केवड़िया पहुँचा है। जहां सबसे पहले इन छात्रों ने विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अवलोकन किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल अखंड भारत के शिल्पकार थे। लौह पुरुष ने अपने विचारों और प्रयासों से देश को नई दिशा दी। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल के सम्मान में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण करा कर सरदार पटेल की अहमियत और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को परिलक्षित किया है। ये प्रतिमा सरदार पटेल के उसी प्रण, प्रतिभा, पुरुषार्थ और परमार्थ की भावना का प्रकटीकरण है और छात्रों को यहाँ से अपने भीतर एकता की भावना को बनाए रखने, अपनी विरासत पर गर्व करने व भारत माँ के अमर सपूतों पर अभिमान करने की शिक्षा मिली है। 
अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अतिरिक्त भारत दर्शन के मेधावियों ने अमूल प्लांट का भ्रमण कर बटर बनने, दूध का प्रोसेस, बटर प्लांट, पैकेजिंग फिल्म प्लांट एवं ऑटोमेटिक रोबोटिक स्टोरेज जैसी कई चीजें देख कर सहकारिता के गुर सीखे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए सहकारिता के सशक्त मॉडल को परख लिया था कि इतनी बड़ी आबादी वाले देश में अगर सर्वसमावेशी आर्थिक विकास का कोई मॉडल हो सकता है तो वो केवल और केवल सहकारिता है और इसी वजह से उन्होंने सहकारिता मंत्रालय शुरू किया है। हमारे छात्रों के सर्वांगीण विकास में ऐसी यात्रायें व विचार बहुपयोगी सिद्ध होंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow