गेहूं की कम खरीददारी होने से किसान मायूस,किसान संगठन के अध्यक्ष ने किया मंडी का दौरा

जिला सिरमौर में गेहूं की खरीदारी कम होने से किसान मायूस हो गए हैं, दरअसल भारतीय किसान यूनियन चढूनी हिमाचल प्रदेश के प्रदेश के अध्यक्ष तरसेम सिंह सग्गी ने पांवटा कृषि मंडी का दौरा किया तो पाया कि यहां पर गेहूं की खरीदारी बहुत कम

Jun 7, 2024 - 12:48
 0  13
गेहूं की कम खरीददारी होने से किसान मायूस,किसान संगठन के अध्यक्ष ने किया मंडी का दौरा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    07-06-2024

जिला सिरमौर में गेहूं की खरीदारी कम होने से किसान मायूस हो गए हैं, दरअसल भारतीय किसान यूनियन चढूनी हिमाचल प्रदेश के प्रदेश के अध्यक्ष तरसेम सिंह सग्गी ने पांवटा कृषि मंडी का दौरा किया तो पाया कि यहां पर गेहूं की खरीदारी बहुत कम हुई है,मात्र 10 हजार क्विंटल गेहूं की खरीददारी हुई है.

तरसेम सिंह सग्गी ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा यहां पर दो गेहूं केंद्र खोले गए थे, जो की पांवटा कृषि उपज मंडी और दूसरा धौलाकुआं में है ,15 अप्रैल से गेहूं की खरीदारी भी लगभग शुरू हो गई थी, लेकिन ओलावृष्टि से दून क्षेत्र की 100% फसल तबाह हो गई थी। 

जबकि पहाड़ी इलाकों में देरी से बारिश शुरू होने के कारण फसल बर्बाद हुई है.सबसे बड़ा कारण तो फसल खरीदने का यही है,इसके अलावा ऑनलाइन टोकन में परेशानी आने की वजह से कई किसानों ने हरियाणा मंडी का फसलों कों बेचने के लिए रुख किया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow