चंबा में अब्सेंटी वोटर श्रेणी के 695 मतदाताओं ने किया मतदान : उपायुक्त

May 23, 2024 - 17:08
 0  14
चंबा में अब्सेंटी वोटर श्रेणी के 695 मतदाताओं ने किया मतदान : उपायुक्त

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा     23-05-2024

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 21 व 22 मई को जिला चंबा में अब्सेंटी वोटर श्रेणी के 695 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिसमें भटियात विधानसभा क्षेत्र के 166, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के 129, चंबा विधानसभा क्षेत्र के 156, भरमौर विधानसभा क्षेत्र के 105, तथा चुराह विधानसभा क्षेत्र के 139 दिव्यांग , 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा आवश्यक सेवाओं से संबंधित मतदाता शामिल हैं। 

यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार अब्सेंटी वोटर की श्रेणी में 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग मतदाताओं, विभिन्न विभागों के माध्यम से आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारीयों तथा कोविड-19 से ग्रस्त मरीजों को को नियमानुसार अबसेंटी वोटर की श्रेणी में रखा गया है। 

उन्होंने बताया कि अब्सेंटी वोटर श्रेणी के दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को 21 मई से 28 में तक मोबाइल पोलिंग पार्टियों के माध्यम से घर द्वार पर ही मतदान की सुविधा प्रदान की जा रही है जबकि अब्सेंटी वोटर श्रेणी के तहत आवश्यक सेवाओं से संबंधित कर्मचारियों को उपमंडल मुख्यालय स्तर पर मतदान सुविधा प्रदान की जा रही है। 

22 मई 2024 तक चुराह विधानसभा क्षेत्र में  85 वर्ष इससे अधिक आयु वर्ग के 112 तथा 27 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घर पर मतदान सुविधा का लाभ लिया है। भरमौर विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के 83  व 17 दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर द्वार पर मतदान सुविधा प्रदान की गई है। 

चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत 85 वर्ष में इससे अधिक आयु वर्ग के 131 तथा दिव्यांग श्रेणी के 25 मतदाताओं  को भी उनके घर पर ही मतदान सुविधा प्रदान की गई है । डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 85 वर्ष इससे अधिक आयु वर्ग के 90 तथा दिव्यांग श्रेणी के 39 मतदाताओं ने अपने घर पर ही मतदान सुविधा का लाभ प्राप्त किया है। 

भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत 85 वर्ष व इससे आयु वर्ग के 120 तथा दिव्यांग श्रेणी के 46 मतदाताओं को उनके घर द्वार पर मतदान सुविधा प्रदान कर दी गई है। इसके अलावा भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत अब्सेंटी वोटर श्रेणी के अंतर्गत आवश्यक सेवाओं से संबंधित पांच कर्मचारीयों ने 20 से 22 मई 2024 की अवधि के दौरान उप मंडल मुख्यालय भरमौर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार निर्वाचन विभाग चंबा द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं तथा इस कड़ी में अब्सेंटी वोटर श्रेणी के दिव्यांग तथा 85 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को उनके घर द्वार पर 21 से 28 मई तक मतदान सुविधा प्रदान की जा रही है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow