लानाचेता में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार का भव्य स्वागत

उपाध्यक्ष विधानसभा विनय कुमार ने सिरमौर जिला के प्रवास कार्यक्रम के दौरान रेणुका विधान सभा क्षेत्र की लानाचेता पंचायत में जन समस्याएं सुनी।लानाचेता में प्रतिनिधिमंडलों ने उपाध्यक्ष विधानसभा के समक्ष विशेष तौर पर गुसान रोड तथा लानाचेता के लिए पेयजल योजना की माँग रखी

Jun 23, 2024 - 18:29
 0  15
लानाचेता में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार का भव्य स्वागत

यंगवार्ता न्यूज़ -    रेणुका  23-06-2024

उपाध्यक्ष विधानसभा विनय कुमार ने सिरमौर जिला के प्रवास कार्यक्रम के दौरान रेणुका विधान सभा क्षेत्र की लानाचेता पंचायत में जन समस्याएं सुनी।लानाचेता में प्रतिनिधिमंडलों ने उपाध्यक्ष विधानसभा के समक्ष विशेष तौर पर गुसान रोड तथा लानाचेता के लिए पेयजल योजना की माँग रखी।  

जिसके लिए विनय कुमार ने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया की सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत जल्द से जल्द गुसान रोड तथा लानाचेता पंचायत के लिए पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा ताकि इन योजनाओं के क्रियान्वयन के उपरांत क्षेत्र के लोग इनका लाभ प्राप्त कर सकें। 

उन्होंने क्षेत्र के लोगों को कहा कि वह रेणुका विधानसभा क्षेत्र में सड़क,स्वास्थ्य तथा शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए सदैव तत्पर हैं उनका हमेशा प्रयास रहता है कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र के लोगों को हर मूलभूत सुविधा घर द्वार पर प्राप्त हो। 

उन्होंने कहा कि वह समय समय पर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिलते हैं तथा जो भी समस्या उनके संज्ञान में लाई जाती है वह तत्परता के साथ उनका समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने उपाध्यक्ष विधानसभा के समक्ष सामूहिक तथा व्यक्तिगत समस्याएं भी रखी। 

विनय कुमार ने प्राप्त अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया तथा कुछ समस्याओं को सम्बंधित विभागों को तुरंत निराकरण के लिये दिया। इससे पूर्व लानाचेता पंचायत में पहुंचने पर पंचायत के लोगों ने उपाध्यक्ष विधानसभा विनय कुमार का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष तेजेन्द्र कमल, जिला परिषद सदस्य पृथ्वीराज चौहान, प्रधान रंजना, पंचायत समिति सदस्य विजय लक्ष्मी, पूर्व प्रधान पूर्ण चंद, युवा कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप सूर्य सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow