चुनावों को लेकर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, प्रदेश की सीमाओं पर जांच के बाद होगी वाहनों एंट्री

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की अंतरराज्जीय सीमाओं सहित पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में आने-जाने वाहनों की तलाशी के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा

Mar 24, 2024 - 13:24
 0  5
चुनावों को लेकर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, प्रदेश की सीमाओं पर जांच के बाद होगी वाहनों एंट्री

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    24-03-2024

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की अंतरराज्जीय सीमाओं सहित पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में आने-जाने वाहनों की तलाशी के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। 

हिमाचल प्रदेश में पहली जून, 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप एवं प्रदेश की सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा सभी सुरक्षा प्रबंधों को पूरा किया जा रहा है, ताकि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सुनिश्चित किए जा सके।

कार्यकारी पुलिस महानिदेशक संजीव रंजन ओझा ने बताया कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के पश्चात 23 मार्च, 2024 तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 39 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 3.254 किलो ग्राम चरस, 165 ग्राम अफिम, 483.68 ग्राम हेरोइन तथा 28140 नशीली गालियां, 112 कैप्सूल जब्त किए गए हैं। 

इसके अलावा एक्साइज एक्ट के तहत 114 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 735.812 लीटर देसी शराब, 1495.8 लीटर अंग्रेजी शराब, 347.67 लीटर अवैध शराब तथा 27880 लीटर लाहन जब्त की गई है। डीजीपी संजीव रंजन ओझा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की अंतरराज्जीय सीमाओं सहित पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow