छोटा शिमला आयुर्वेदिक अस्पताल की आर के एस की बैठक में वैलनेस पंचकर्म शुरू करने का लिया फैसला

प्रदेश के आयुर्वेदिक अस्पताल में जल्दी वैलनेस पंचकर्म की सुविधा आयुष विभाग शुरू करने जा रहा है। पहले चरण में आयुर्वेदिक जिला अस्पताल शिमला और आयुर्वेदिक कॉल कॉलेज पपरोला में यह सुविधा शुरू की जाएगी

Oct 23, 2024 - 21:32
 0  18
छोटा शिमला आयुर्वेदिक अस्पताल की आर के एस की बैठक में वैलनेस पंचकर्म शुरू करने का लिया फैसला

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    23-10-2024

प्रदेश के आयुर्वेदिक अस्पताल में जल्दी वैलनेस पंचकर्म की सुविधा आयुष विभाग शुरू करने जा रहा है। पहले चरण में आयुर्वेदिक जिला अस्पताल शिमला और आयुर्वेदिक कॉल कॉलेज पपरोला में यह सुविधा शुरू की जाएगी। बुधवार को छोटा शिमला आयुर्वेदिक जिला अस्पताल की आरकेएस की बैठक का आयोजन किया गया। 

जहां पर आयुष मंत्री यादवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान जहां अस्पताल में आ रही समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा गया वहीं आगामी समय में वैलनेस पंचकर्म शुरू करने का भी फैसला लिया गया। आयुष मंत्री यादविंदर गौमा ने  कहा कि 2 साल बाद आयुर्वेदिक अस्पताल छोटा शिमला की आरकेएस की बैठक आयोजित की गई है।  

अस्पताल प्रबंधन की ओर से काफी मांगे रखी गई है  और बजट डेवलपमेंट कार्यों पर भी खर्च करने की अनुमति दी गई है कुछ यहां पर समस्याएं हैं उनका भी जल्द निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह  का ध्य्य है की प्रदेश की जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसको लेकर विभाग प्रयास कर रहा है।

आयुर्वेदिक विभाग भी  सुविधाएं दे रहा हैं । उन्होंने कहा कि  वैलनेस पंचकर्म बाहरी राज्य में  हो रहा है  ओर हिमाचल के लोग भी वही जाते है। उसी तर्ज पर हिमाचल में भी वेलनेस पंचक्रम शुरू करने के लिए  गाइडलाइन तैयार की जाए ओर  रेट फिक्स किए जाएं इसके निर्देश विभाग को दिए है । पहले चरण में छोटा शिमला  अस्पताल और पपरोला कॉलेज में वेलनेस पंचक्रम शुरू की जाएगी। 

इसके अलावा मनाली मैकलोडगंज और शिमला एचपी टीडीसी के होटल में यह सुविधा दी जाएगी। उसके बाद जिला अस्पतालों में वैलनेस पंचकर्म शुरू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि  आयुष विभाग द्वारा पूरे राज्य में अश्वगंधा कम्पैन शुरू किया गया और  पूरे प्रदेश में 80 हजार के करीब मेडिसिन प्लांट वितरित किए हैं।साथ ही साथ परोला और शिमला में क्वाथ थेरेपी इंडोर आउटडोर मरीजों के लिए शुरू कर दी  हैं जिला अस्पतालों में भी शुरुआत की जाएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow