छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी में होली त्योहार उत्साह व हर्षोल्लास के साथ आयोजित 

छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी जिला में होली का त्योहार बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बता दें कि वैसे देश भर में होली कल मनाई जाएगी, लेकिन मंडी में सदियों से होली का त्योहार एक दिन पहले मनाने की प्रथा चली आ रही

Mar 24, 2024 - 16:05
 0  4
छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी में होली त्योहार उत्साह व हर्षोल्लास के साथ आयोजित 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     24-03-2024

छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी जिला में होली का त्योहार बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बता दें कि वैसे देश भर में होली कल मनाई जाएगी, लेकिन मंडी में सदियों से होली का त्योहार एक दिन पहले मनाने की प्रथा चली आ रही है। 

सर्वपर्थम राज माधव राय मंदिर में भगवान श्री कृष्ण को गुलाल लगाया। उपरांत इसके लोग सेरी मंच पर एकत्रित हुए जहां पर डीजे डांस का आयोजन किया गया था। बता दें कि मंडी की होली को लेकर पड़ोसी राज्यों के लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिलता है और लोग यहां होली का त्योहार मनाने विशेष रूप से आते हैं।

खास बात यह है कि लोग मंडी शहर के राजा यानी राज माधव राय के पास जाकर होली लगाना नहीं भूलते। राज माधव राय भगवान श्री कृष्ण का रूप हैं और उन्हें हर कोई गुलाल लगाकर होली मनाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow