जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर किए जा रहे प्रदान : नेगी

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने किन्नौर जिला के प्रवास के दौरान आज जिला के रिकांग पिओ स्थित एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भवन में जिला योजना विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता

Oct 5, 2023 - 15:12
 0  6
जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर किए जा रहे प्रदान : नेगी

यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर     05-10-2023

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने किन्नौर जिला के प्रवास के दौरान आज जिला के रिकांग पिओ स्थित एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भवन में जिला योजना विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला में आरंभ किए गए विभिन्न विकास कार्यों को गति प्रदान करें ताकि जिला के सभी लोगों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सम्पूर्ण प्रदेश सहित जनजातीय जिलों के विकास के लिए दिन-रात कार्य कर रही है तथा लोगों को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मनरेगा, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इत्यादि जैसी कई योजनाओं के माध्यम से लोगों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। 

बैठक में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग किन्नौर द्वारा जिला में इस वर्ष 367 बच्चों का टीकाकरण किया गया तथा 172 संस्थागत प्रसव करवाए गए। एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना के तहत विभिन्न रोजगार सृजन योजनाओं के माध्यम से इस वर्ष 401 लोगों को रोजगार प्रदान किया जा चुका है तथा शेष रहे लक्ष्य को भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। 

इसके अतिरिक्त राज्य विद्युत विभाग द्वारा जिला किन्नौर में इस वर्ष 22 गांव में विद्युतिकरण किया जा चुका है तथा प्राप्त हुई विद्युतिकरण की सभी मांगों को पूर्ण किया जा चुका है।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह विनय मोदी, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता, उपमण्डलाधिकारी निचार बिमला वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
.0.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow