जरूरतमंदों का सहारा बना दशमेश रोटी बैंक , 50 लोगों को बांटा निशुल्क  राशन

दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से दिसम्बर माह का 50 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन वितरित किया गया है। दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा शुरू किए गए दशमेश रोटी बैंक कि यह सेवा मुहिम पिछले 8 सालों से लगातार जारी हैं। जरूरतमंद लोगों को आवश्यकता अनुसार जहां अन्य सहायता प्रदान की जा रही है

Dec 6, 2025 - 18:14
 0  4
जरूरतमंदों का सहारा बना दशमेश रोटी बैंक , 50 लोगों को बांटा निशुल्क  राशन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  06-12-2025
दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से दिसम्बर माह का 50 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन वितरित किया गया है। दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा शुरू किए गए दशमेश रोटी बैंक कि यह सेवा मुहिम पिछले 8 सालों से लगातार जारी हैं। जरूरतमंद लोगों को आवश्यकता अनुसार जहां अन्य सहायता प्रदान की जा रही है। तो वही गत आठ वर्षों से प्रति माह विधवा महिलाओं , कुष्ठ रोगियों समेत गंभीर बीमारियों से जूझ रहे ऐसे परिवार जो दो समय का भोजन जुटाने में कड़ी में मशकत कर रहे हैं। उनको प्रति माह राशन देकर मदद की जा रही है। 
इसी कड़ी में नाहन में आज दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा 50 परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया गया। दशमेश रोटी बैंक के संस्थापक सरबजीत सिंह ने बताया कि लगातार दशमेश रोटी बैंक के तहत लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक गुरुद्वारा दशमेश आस्थान साहिब परिसर से जरूरतमंद लोगों को एक महीने का राशन जिसमें आटा ,  चावल , दाल , चीनी , नमक,  रिफाइंड और तेल आदि अन्य आवश्यक सामान वितरित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा दशमेश रोटी बैंक के सौजन्य से बेहद कम दामों पर जहां आम लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधित टेस्ट करने को लेकर लैब चलाई जा रही है , तो वही निर्धन गरीब लोगों के लिए यहां सभी स्वास्थ्य संबंधित टेस्ट निशुल्क किए जाते हैं। 
इसी कड़ी में एंबुलेंस सेवा भी दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा शुरू की गई है , जिसमें एक स्थान से अन्य स्थान पर रोगियों को समय पर पहुंचाने और समय रहते उपचार देने के लिए सेवा के कार्य निरन्तर किए जा रहे हैं। सरबजीत सिंह ने बताया कि उनका प्रयास है कि  भविष्य में भी निरंतर ऐसे ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सोसायटी द्वारा सेवा के कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर सोसायटी के दलबीर सिंह , सतिन्द्र कौर , अरविंद सिंह , मनिंदर सिंह , बाबा जरनैल सिंह , हरप्रीत कौर और गुणित कौर समेत अन्य लोग अपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow