जिला ऊना से मंडी आपदा राहत को 3.33 लाख की सहायता राशि की भेंट
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन को आज जिला ऊना से आपदा राहत हेतु 3 लाख 33 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक भेंट किया

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 06-09-2025
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन को आज जिला ऊना से आपदा राहत हेतु 3 लाख 33 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक भेंट किया गया।
यह राशि खंड विकास अधिकारी ऊना, बंगाणा, अंब और गगरेट, जिला पंचायत अधिकारी ऊना, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों तथा क्लस्टर स्तरीय महासंघ की सदस्याओं द्वारा एकत्र की गई थी। चेक जिला विकास अधिकारी ऊना के. एल. वर्मा और जिला पंचायत अधिकारी ऊना श्रवण कश्यप ने उपायुक्त को सौंपा। इस अवसर पर सुरेश कुमार, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ऊना तथा जी. सी. पाठक, जिला विकास अधिकारी मंडी भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने मंडी जिला के आपदा प्रभावित लोगों की सहायता हेतु जिला ऊना के अधिकारियों, कर्मचारियों और महासंघ की सदस्याओं के इस योगदान की सराहना करते हुए आभार जताया।
उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में इस सामूहिक प्रयास से न केवल प्रभावित परिवारों को राहत मिलेगी, बल्कि समाज में सहयोग और सेवा की भावना भी और सुदृढ़ होगी।
What's Your Reaction?






