सेब को मंडियों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : उपायुक्त
जिला शिमला में भारी बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में बाधित सड़कों की बहाली के लिए शनिवार को एसडीएम अपने- अपनेे अधिकार क्षेत्र में फील्ड में उतरे । इस दौरान भी एसडीएम ने बाधित लिंक रोड की बहाली के कार्यों का निरीक्षण किया

उपायुक्त के निर्देशों के बाद लिंक रोड बहाली के लिए फील्ड में उतरे एसडीएम
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-09-2025
जिला शिमला में भारी बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में बाधित सड़कों की बहाली के लिए शनिवार को एसडीएम अपने- अपनेे अधिकार क्षेत्र में फील्ड में उतरे । इस दौरान भी एसडीएम ने बाधित लिंक रोड की बहाली के कार्यों का निरीक्षण किया।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला में सेब की फसल पूरी तरह तैयार हो चुकी है। बागबान सेब की फसल को मंडियों तक पहुंचाने को लेकर काफी चिंतित हो रहे है ।लेकिन खराब मौसम के बाद भी प्रशासन की पूरी मशीनरी लिंक रोड को खोलने के लिए तीव्रता से कार्य कर रही है।
जिला के सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि 06 सिंतबर को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले बाधित मार्गों की बहाली का निरीक्षण करना था। इसी के चलते सभी उपमंडलाधिकारी फील्ड में उतरे।
उपायुक्त ने कहा कि मौसम लगातार खराब रह रहा है। ऐसे में बाधित सड़कों की बहाली को लेकर काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन फील्ड स्टाफ ईमानदारी के साथ दिन रात मार्गों को खोलने के लिए कार्य कर रहा है । प्रशासन ने सभी प्रभावित मार्गों की बहाली के लिए सरकारी और निजी मशीनरी की तैनाती की हुई है।
5 सिंतबर को जिला में 242 लिंक रोड बाधित रहे। शिमला ग्रामीण में 01, सुन्नी में 01, ठियोग में 01, कोटखाई में 22, चौपाल में 02, रोहड़ू में 35, रामपुर में 13, कुमारसैन में 08, डोडरा क्वार में 1और कुपवी में 06 लिंक रोड बंद थे। इसके अलावा जिला में चार मुख्य मार्ग भी बाधित रहे।
जिनमें तकलेच से रामपुर, ज्यूरी से घानवी, देट ज्यूरी, एनएच 707 ब्लयूक्यारी में बंद रहा। 6 सितम्बर को शाम पांच बजे तक जिला में कुल 90 लिंक रोड खुलवाएं गए हैं। ऐसे में अब 152 लिंक रोड बहाली का कार्य तीव्र गति से चला हुआ है।
What's Your Reaction?






