जीएसटी रिकवरी में बीते साल के मुकाबले 12 फीसदी का उछाल, भविष्य में तय टारगेट पूरा करेगा विभाग

आबकारी और कराधान विभाग ने केंद्र सरकार को जीएसटी पर 203 करोड़ 45 लाख रुपए की रिकवरी का भुगतान किया है। रिकवरी में करीब 12 फीसदी का उछाल देखने को मिला

Dec 4, 2023 - 13:42
 0  8
जीएसटी रिकवरी में बीते साल के मुकाबले 12 फीसदी का उछाल, भविष्य में तय टारगेट पूरा करेगा विभाग

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    04-12-2023

आबकारी और कराधान विभाग ने केंद्र सरकार को जीएसटी पर 203 करोड़ 45 लाख रुपए की रिकवरी का भुगतान किया है। रिकवरी में करीब 12 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। बीते साल नवंबर महीने तक राज्य ने 181 करोड़ 27 लाख रुपए की रिकवरी का भुगतान किया था और इस साल 22 करोड़ 18 लाख रुपए का अंतर आया है। 

जीएसटी में यह रिकवरी पैकेजिंग मैटीरियल और अन्य माल पर चुकाया गए टैक्स का ही रूप है। दरअसल जीएसटी के माध्यम से राज्य का कर प्रदेश की ट्रेजरी में जमा होता है। इसके एवज में पूर्व में प्रदेश से ही जीएसटी की रिकवरी का भुगतान किया जा रहा था, लेकिन इस भुगतान में हो रही देरी की वजह से केंद्र सरकार ने बड़े बदलाव का फैसला किया और अब जीएसटी के तहत रिकवरी का भुगतान केंद्र सरकार उसी समय कर रही है।

रिफंड ऑर्डर के पास होते ही अब आवेदक को जल्द ही भुगतान हो जाता है। केंद्र सरकार के भुगतान को राज्य बाद में चुकता करता है और यही रिकवरी 203 करोड़ 45 लाख रुपए की हो गई है। आबकारी और कराधान विभाग के राज्य आयुक्त युनुस ने बताया कि रिकवरी का भुगतान तत्काल हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रावधान किए हैं। 

केंद्र जो भी रिकवरी का भुगतान करता है, उसे राज्य बाद में चुकता करते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने नवंबर महीने में जीएसटी की उगाही से करीब 3700 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है, लेकिन इसमें से 203 करोड़ से ज्यादा रिकवरी के तौर पर भरे हैं। ऐसे में नवंबर महीने में कुल राजस्व 3497 करोड़ 22 लाख रुपए तक पहुंच पाया है। 

उन्होंने बताया कि जिस रफ्तार से टैक्स अदायगी बढ़ रही है उसी क्रम में रिकवरी में भी बढ़ोतरी हो रही है। केंद्र सरकार ने जो भुगतान किया है उसे राज्य अब चुका रहा है। भविष्य में विभाग तय टारगेट को जरूर पूरा करेगा।


जयराम ठाकुर का आरोप हिमाचल चुनावों में छत्तीसगढ़ के घोटालों के पैसे से हुई फंडिंग 
देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा, 2024 में केंद्र में भाजपा के कार्यकाल का शुरू होगा दूसरा दशक
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 

कांग्रेस सरकार का एक साल का का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। भाजपा ने कांग्रेस सरकार की 1 वर्ष की कारगुजारी व गारंटीयों को लेकर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि आपदा के बाद कांग्रेस किस बात का जश्न मना रही है? उन्होंने हिमाचल चुनाव में छत्तीसगढ़ के घोटाले से फंडिंग करने  का भी आरोप लगाया है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि तीन राज्यों में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। इनमे दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी। जयराम ने कहा कि इन राज्यों में कांग्रेस झूठी गारंटियों का प्रचार किया। छत्तीसगढ़ में कोयला, गोबर घोटाला, महादेव एप घोटाला हुआ। 

जयराम ठाकुर ने घोटालों के पैसे की फंडिंग हिमाचल चुनावों में हुआ यह जांच का विषय है। मोदी की गारंटी पर लोगों ने विश्वास किया है। चार राज्यों के नतीजों से शपष्ट है की 2024 में बीजेपी के कार्यकाल के दूसरे दशक की शुरुआत होगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जश्न को लेकर रखी कांग्रेस  विधायक दल की बैठक मातम में बदल गई।

जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल के कार्यकाल पर जश्न मनाने वाला कोई काम नहीं हुआ। आपदा में लोग काल का ग्रास बन गए, हजारों लोग बेघर हो गए। शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए। पहले कैबिनेट में एक लाख नौकरियां देने का वादा पूरा तो नही हुआ लेकिन अपने सहयोगियों को कैबिनेट रेंक दे दिए गए। 

पिछले एक साल से सड़क भवन व विकास के काम ठप्प है। उन्होंने कहा कि एक साल में 12 हजार करोड़  ऋण ले लिया यही रफ्तार रही तो पांच सालो में 60 हजार करोड़ ऋण ले लिया जाएगा। तबाही के दौर में जश्न किस बात का होगा? प्रियंका और राहुल के आने की बात कही जा रही है ऐसे में अगर उनमें लज्जा होगी तो नही आएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow