उपलब्धि : टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली बार ओपन हार्ट की सफल सर्जरी

हिमाचल प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली बार ओपन हार्ट की सफल सर्जरी की गई। अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना) से चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने तीन घंटे में 29 साल की युवती का ऑपरेशन किया

Sep 26, 2023 - 13:34
Sep 26, 2023 - 14:06
 0  38
उपलब्धि  : टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली बार ओपन हार्ट की सफल सर्जरी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     26-09-2023

हिमाचल प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली बार ओपन हार्ट की सफल सर्जरी की गई। अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना) से चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने तीन घंटे में 29 साल की युवती का ऑपरेशन किया। 

युवती की हालत अब स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में उपचाराधीन है। अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना) की टीम रविवार को टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां पर उन्होंने सोमवार सुबह 10:00 बजे के करीब अजया दुलारी (29) का ऑपरेशन शुरू किया। 

युवती के दिल में छेद था, जिसे सर्जरी से बंद किया गया। करीब एक बजे यह ऑपरेशन पूरा हुआ। अटल इन्होंने किया ऑपरेशन अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना) के प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया, सीटीवीएस विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर मेहता, कार्डिक एनेस्थीसिया डॉ. यशवंत सिंह वर्मा, डॉ. देशबंधु शर्मा, डॉ. भारती गुप्ता, स्टाफ नर्स रीना ठाकुर, ज्योति शर्मा, मीना कुमारी, मनीषा, च चंचल ने ऑपरेशन और आईसीयू में सहयोग किया।

सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना) की टीम मंगलवार को दो ओर मरीजों के ऑपरेशन करेगी। आईजीएमसी में साल 2005 में पहली बार ओपन हार्ट सर्जरी शुरू हुई थी। तब एम्स दिल्ली से आई टीम ने सर्जरी की थी। इसके बाद से स्वयं विभागीय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने यह काम संभाला और तब से लेकर अब तक 4,100 मरीजों की यह सफल सर्जरी हो चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow