टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला पहुंची भारत-इंग्लैंड की टीमें 

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला (सात मार्च) में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की

Mar 3, 2024 - 12:37
 0  10
टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला पहुंची भारत-इंग्लैंड की टीमें 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    03-03-2024

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला (सात मार्च) में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की है। भारत-इंग्लैंड की टीमें विशेष विमान से गगल पहुंची। एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद टीमें सीधे होटल रेसिन ब्लू पहुंची। दोनों टीमें धर्मशाला में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी। 

रोहित शर्मा एंड कंपनी पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर सकती है। वहीं, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है। धर्मशाला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने अब तक यहां सिर्फ एक मैच खेला है जिसमें टीम को जीत मिली है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार भारतीय टीम इस वेन्यू पर मैच खेलती नजर आएगी। 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में मुकाबला खेला गया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 300 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पली पारी में 332 रन बनाए। 

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जबकि भारत ने दूसरी पारी में 106 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। भारत ने आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया था। अब टीम की नजर इग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करने पर होगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow