थाना खेगुवा स्कूल में बच्चों को बताया गुड टच और बेड टच , आईसीडीएस ने लगाया शिविर 

राजकीय प्राथमिक पाठशाला थाना खेगुवा तहसील संगडाह में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करना था l शिविर के आरंभ में जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से बाहरी कार्यकर्ता वीना ने बाल विवाह एक्ट 2006 और ड्रग्स एब्यूज पर बच्चों को जानकारी दी

Mar 4, 2024 - 18:26
 0  83
थाना खेगुवा स्कूल में बच्चों को बताया गुड टच और बेड टच , आईसीडीएस ने लगाया शिविर 

यंगवार्ता न्यूज़ - रेणुकाजी  04-03-2024

राजकीय प्राथमिक पाठशाला थाना खेगुवा तहसील संगडाह में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करना था l शिविर के आरंभ में जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से बाहरी कार्यकर्ता वीना ने बाल विवाह एक्ट 2006 और ड्रग्स एब्यूज पर बच्चों को जानकारी दी l 

इसके बाद जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत संतोष कुमारी ने सबसे पहले जिला बाल संरक्षण का परिचय दिया तद पश्चात जिला बाल संरक्षण ईकाई के द्वारा संचालित फोस्टर केयर, स्पॉन्सरशिप, आफ्टर केयर, अडॉप्शन, बाल श्रम एक्ट 2016, गुड टच, बेड टच पर बच्चों को विस्तार पूर्वक सम्पूर्ण जानकारी दी और साथ में बच्चों को सेक्सुल एब्यूज पर आधारित कोमल फिल्म दिखा कर भी बच्चों को गुड टच, बेड टच की पहचान करने के प्रति जानकारी दी गई l महिला एवम् बाल विकास से आईसीडीएस सुपरवाइजर रक्षा कमल ने आईसीडीएस की सभी संचालित योजनाओं को बच्चों व महिलाओं से सांझा किया l 

चाइल्ड हेल्प लाइन से राजिंदर सिंह ने चाइल्ड लाइन की कार्य प्रणाली व पॉक्सो एक्ट 2012 पर प्रकाश डाला l राजकीय प्राथमिक पाठशाला थाना खेगुवा के प्रबंधक इंद्रजीत चौहान ने आरटीई अधिनियम 2009 पर बच्चों को संपूर्ण जानकारी दी और सभी बच्चों से कहा कि आज आपने जो भी जानकारियां यहां हासिल की। उस पर अमल करे और सभी जानकारियां स्वयं तक न रख कर अपने परिवार व मित्रोंजनो से सांझा करे l पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ज्ञानिंदर सिंह ने भी इस शिविर में अपनी उपस्थिति देकर ज़िला बाल संरक्षण ईकाई का इस कार्यक्रम को करवाने पर बहुत आभार प्रकट किया। 

कार्यक्रम के अंत में राजकीय प्राथमिक पाठशाला की अध्यापिका कौशल्या शर्मा ने ज़िला बाल संरक्षण ईकाई के द्वारा इस शिविर को आयोजित करने के लिए धन्यबाद दिया और कहा कि आज इस शिविर में जो भी जानकारियां दी गई। साथ ही सभी बच्चों के लिए शिक्षाप्रद थी और बाल विकास के लिए अति आवशक और महत्व पूर्ण थी जिसका सभी बच्चों ने लाभ लिया l इस शिविर में  बच्चे, बच्चों के अभिभावक, आगनवाड़ी सुपरवाइजर, आगनवाड़ी कार्यकर्ता और ग्राम पंचायत काखोग खेगुवा की आशा वर्कर सहित कुल 70 प्रतिभागियों  ने भाग लिया I

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow