दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बोलैरो कैंपर, पांच युवकों की मौत

किन्नौर जिला में बुधवार को एक बड़ा हादसा पेश आया है। बुधवार दोपहर को हुए इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। रिकांगपिओ अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद सभी मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। वहीं, पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार बोलैरो कैंपर रोड शो के लिए सांगला की ओर रवाना हुई थी

Jan 17, 2024 - 19:03
 0  214
दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बोलैरो कैंपर, पांच युवकों की मौत

 यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ  17-01-2024
किन्नौर जिला में बुधवार को एक बड़ा हादसा पेश आया है। बुधवार दोपहर को हुए इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। रिकांगपिओ अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद सभी मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। वहीं, पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार बोलैरो कैंपर रोड शो के लिए सांगला की ओर रवाना हुई थी। 
बताते है कि बुधवार प्रात करीब साढ़े 11 बजे वाहन लेकर पांच युवक शुदारंग शोरूम से रोड शो के लिए सांगला जा रहे थे। इस दौरान शुदारंग से करीब पांच छह किलोमीटर दूर शिलती रोड में वाहन सडक़ से गहरी खाई में जा गिरा। घटना के वक्त वाहन में अरुण सिंह गांव शोंग, अभिषेक गांव कल्पा, उपेंद्र सिंह गांव सापनी, तनुज कुमार खावंगी, सहित समीर गांव बारंग बैठे थे। 
यह सभी युवक किन्नौर जिला के बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन के अलावा क्यूआरटी की टीम घटना स्थल पर रवाना हो गई। अब तक दो शवों को ही सडक़ मार्ग तक लाया गया जबकि अन्य शवों को भी सडक़ मार्ग तक लाने के कार्य जारी है। 
 
हादसे में चालक अभिषेक(24) पुत्र राकेश कुमार गांव कल्पा, तनुज (25) पुत्र स्वर्गीय शाम लाल गांव ख्वांगी कल्पा, अरूण (29) पुत्र इंद्र लाल गांव शौंग, उपेंद्र (25) पुत्र रविंद्र कुमार गांव सापनी और समीर (26) पुत्र भगत चंद गांव बारंग जिला किन्नौर की मौके पर ही मौत हो गई है। एसपी किन्नौर विवेक चहल ने सड़क हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow