जीएसटी कर की चोरी पर वसूला 07 लाख 02 हजार 80 रुपये का जुर्माना : सुरेंद्र ठाकुर

सहायक आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी विभाग किन्नौर व स्पीति क्षेत्र सुरेंद्र ठाकुर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला किन्नौर में गत दिवस उनके नेतृत्व में विभाग की टीम द्वारा रिकांग पिओ में जीएसटी कर की चोरी करने पर दिल्ली के दो व्यक्तियों से 07 लाख 02 हजार 80 रुपये का जुर्माना वसूला गया

Aug 25, 2023 - 16:58
 0  28
जीएसटी कर की चोरी पर वसूला 07 लाख 02 हजार 80 रुपये का जुर्माना : सुरेंद्र ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - 
 रिकांगपिओ  25-08-2023

सहायक आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी विभाग किन्नौर व स्पीति क्षेत्र सुरेंद्र ठाकुर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला किन्नौर में गत दिवस उनके नेतृत्व में विभाग की टीम द्वारा रिकांग पिओ में जीएसटी कर की चोरी करने पर दिल्ली के दो व्यक्तियों से 07 लाख 02 हजार 80 रुपये का जुर्माना वसूला गया जो जिला किन्नौर में जीएसटी कर से संबंधित वसूला गया अभी तक का सबसे अधिक जुर्माना है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि टीम द्वारा एक गाड़ी का निरीक्षण किया गया जिसमें दिल्ली के दो व्यक्ति सवार थे तथा उनके पास एक काले रंग का बैग था। 
उनसे पूछताछ करने के उपरान्त तथा उनके बैग की तलाशी लेने पर बैग में सोने के आभूषण पाए गए जिन्हें वह रिकांग पिओ में बेचने आए थे। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा उनसे आभूषणों का बिल तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जिसे वह व्यक्ति प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे तथा जो दस्तावेज उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए वह उन आभूषणों को जिला किन्नौर में लाने तथा बेचने से संबंधित नहीं थे। 
टीम द्वारा उन्हें बताया कि यह जीएसटी कर अधिनियम का उल्लंघन है जिसके तहत उन्हें जुर्माना भरना होगा। इसके उपरान्त उनके बैग में उपस्थित आभूषणों की वस्तूसूचि तैयार कर आकंलन किया गया तथा पाया गया कि उनके पास 22 कैरेट का लगभग 2035 ग्राम सोना है जिसका वास्तविक मूल्य 01 करोड़ 17 लाख 01 हजार 250 रुपये है। 
इस मूल्य पर विभाग द्वारा उन्हें 07 लाख 02 हजार 80 रुपये का जुर्माना लगाया गया जिसका उनके द्वारा मौके पर ही भुगतान कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला किन्नौर में सड़क निरीक्षण के दौरान जीएसटी कर से संबंधित वसूला गया यह सबसे अधिक जुर्माना है। इस अवसर पर सहायक राज्य कर व आबकारी अधिकारी कल्पा पालू राम, सहायक राज्य कर व आबकारी अधिकारी किन्नौर राहुल ठाकुर, देव कुमार तथा मोहन गोपाल उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow