नौकरी के झांसे में युवक ने लुटाए 11 लाख , शातिरों ने यूट्यूब चैनल की प्रमोशन करने का दिया था वर्क

घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कमाई करने के चक्कर में भवारना के एक युवक ने 11 लाख रुपये लुटा दिए। युवक को शातिरों ने यूट्यूब चैनल की प्रमोशन करने का टास्क दिया था। युवक को अपने झांसे में लेने के लिए शातिरों ने पहले युवक को 1,000 रुपये के बोनस का लालच दिया

Sep 13, 2023 - 20:01
 0  54
नौकरी के झांसे में युवक ने लुटाए 11 लाख , शातिरों ने यूट्यूब चैनल की प्रमोशन करने का दिया था वर्क

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  13-09-2023

घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कमाई करने के चक्कर में भवारना के एक युवक ने 11 लाख रुपये लुटा दिए। युवक को शातिरों ने यूट्यूब चैनल की प्रमोशन करने का टास्क दिया था। युवक को अपने झांसे में लेने के लिए शातिरों ने पहले युवक को 1,000 रुपये के बोनस का लालच दिया था। वहीं, इस संदर्भ में पीड़ित युवक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नार्दन रेंज धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुमित कुमार निवासी भवारना को टेलीग्राम पर ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे नौकरी करने का ऑफर आया, जिसे युवक ने स्वीकार कर लिया। 

इस दौरान युवक को एक यूट्यूब चैनल की प्रमोशन करने का टास्क दिया गया था। युवक ने पहले पांच हजार रुपये लगाए यानी इन्वेस्ट किए थे, जिसके चलते उसे पहले टास्क को पूरा करने पर शातिरों की ओर से छह हजार रुपये दिए गए। इसके बाद वह उनके झांसे में फंस गया। युवक ने करीब पांच-छह अलग-अलग किस्तों में शातिरों के खाते में 11 लाख रुपये जमा करवा दिए लेकिन उसे इसके बदले किसी प्रकार का कोई बोनस आदि नहीं दिया गया। वहीं अंत में युवक ने अपने साथ हुई ठगी के बारे में अज्ञात लोगों के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नार्दन रेंज धर्मशाला में मामला दर्ज करवा दिया है। 

इस संदर्भ में एएसपी साइबर क्राइम प्रवीण धीमान ने बताया कि युवक की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मौजूदा समय में शातिर लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे में लोगों को इन शातिरों के झांसे में आने से बचना चाहिए। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नार्दन रेंज धर्मशाला में पिछले 26 दिन में घर बैठे नौकरी दिलाने के नाम पर चार लोगों के साथ ठगी हो चुकी है। 

इस दौरान शातिर अब तक 48.83 लाख के करीब ठगी कर चुके हैं। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में पहला मामला 18 अगस्त को दर्ज हुआ था, जिसमें 20.53 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की गई थी। वहीं इसके बाद 30 अगस्त को दर्ज मामले में राजल के एक बुजुर्ग से 12 लाख, पांच सितंबर को डाडासीबा के युवक से 5.30 लाख और 12 सितंबर को भवारना के युवक से 11 लाख रुपये की ठगी के मामले सामने आए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow