पटवारी द्वारा ऑनलाइन काम रोकने पर प्रमाण पत्रों के लिए दर-दर भटकने को मजबूर युवा : जयराम ठाकुर 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में पटवारी द्वारा ऑनलाइन काम रोक दिया गया है। जिसके कारण प्रदेश भर के युवाओं के प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहे हैं। युवा अपने प्रमाण पत्रों के लिए दर-दर भटकने को मजबूर

Jul 26, 2024 - 11:51
 0  27
पटवारी द्वारा ऑनलाइन काम रोकने पर प्रमाण पत्रों के लिए दर-दर भटकने को मजबूर युवा : जयराम ठाकुर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    26-07-2024

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में पटवारी द्वारा ऑनलाइन काम रोक दिया गया है। जिसके कारण प्रदेश भर के युवाओं के प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहे हैं। युवा अपने प्रमाण पत्रों के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। 

सरकार किसी भी मुद्दे पर गंभीरता दिखने से परहेज कर रही है, यह अत्यंत दुखद है। सरकार किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति में त्वरित समाधान निकालने की दिशा में कोई काम नहीं करती है। सरकार के कुप्रबन्धन का नुकसान प्रदेश के लोगों को उठाना पड़ता है। 

सरकार जनता के सरोकारों से बहुत दूर हो गई है। अन्यथा इतने महत्वपूर्ण विषय के समाधान का कोई न कोई प्रयास अवश्य करती। उन्होंने कहा कि जल्दी से जल्दी सरकार सुनिश्चित करेगी युवाओं को आवश्यक प्रमाणपत्र अति शीघ्र मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow