पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी , मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में बोले , भारत भूषण मोहिल 

जिला सिरमौर के विकासखंड शिलाई की ग्राम पंचायत नाया पंजोड़ में वन विभाग और उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

Aug 11, 2023 - 20:00
 0  31
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी , मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में बोले , भारत भूषण मोहिल 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  11-08-2023
जिला सिरमौर के विकासखंड शिलाई की ग्राम पंचायत नाया पंजोड़ में वन विभाग और उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पौधरोपण कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहन ने भी शिरकत की। इस दौरान भारत भूषण मोहिल ने भी स्थानीय लोगों , वन विभाग और उद्यान विभाग के कर्मचारियों के संग पौधा रोपण किया। 
 

युवाओं को संबोधित करते हुए राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में पौधों रोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आवाहन किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि वन संरक्षित रहेंगे तो मानव जीवन लंबे समय तक चलेगा। 
 

भारत भूषण मोहिल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में एक बार पौधा रोपण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार आज विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है उसी के चलते आज पर्यावरण संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए जल , जंगल और जमीन का संरक्षण जरूरी है। यदि जंगल हरे-भरे होंगे तो हमें हमेशा ताज़ी हवा मिलेगी जिससे जीवन खुशहाल होगा। 
 
 
उन्होंने कहा कि धार्मिक ग्रंथो में भी उल्लेख किया गया है कि यदि कोई मनुष्य अपने जीवन में पौधारोपण नहीं करता है तो उसको मुक्ति नहीं मिलती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में पौधे लगाने चाहिए , क्योंकि बिना पौधों के मानव जीवन की कल्पना करना निरर्थक है। इस मौके पर वन विभाग और उद्यान विभाग के कर्मचारियों के अलावा नवयुवक मंडल के सदस्य भी मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow