पहाड़ी से लगातार बड़े-बड़े पत्थर गिरने से पंडोह-कुल्लू सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद 

पंडोह-कुल्लू सड़क मार्ग बंद हो गया है। औट से चार किमी की दूरी पर मंगलवार रात करीब 10:15 बजे सुरंग नंबर11 झलोगी के पास भारी भूस्खलन

Aug 30, 2023 - 13:14
 0  8
पहाड़ी से लगातार बड़े-बड़े पत्थर गिरने से पंडोह-कुल्लू सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    30-08-2023

पंडोह-कुल्लू सड़क मार्ग बंद हो गया है। औट से चार किमी की दूरी पर मंगलवार रात करीब 10:15 बजे सुरंग नंबर11 झलोगी के पास भारी भूस्खलन हुआ है। प्रशासन के मुताबिक सड़क मार्ग को बहाल करने में समय लगेगा। 

पहाड़ी से लगातार बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं। इस कारण अभी तक सड़क बहाली का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। सड़क मार्ग बंद होने से पंडोह, 9 मील, 4 मील, मंडी शहर और नेरचौक नगचला में सैंकड़ों वाहन फंस गए हैं। वाहनों की कई किमी लंबी कतारें लग गई हैं। 

मंडी-कुल्लू वाया कमांद कटौला बजौरा सड़क मार्ग छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है। गोहर से पंडोह सड़क मार्ग भी छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow