पांवटा साहिब में निजी बस ट्रक और टैक्सी चालकों की हड़ताल, केंद्र से कानून वापस लेने की मांग

चालक- परिचालक यूनियन पांवटा साहिब द्वारा आज ऑल इंडिया चक्का जाम के तहत बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया। तहसीलदार पांवटा को ज्ञापन के माध्यम से यूनियन ने कहा कि भारत देश में हो रहा ड्राइवर भाईयों के साथ अत्याचार जो हमारे काले कानून को केन्द्र सरकार ने हमारे ऊपर लागू

Jan 1, 2024 - 19:19
 0  52
पांवटा साहिब में निजी बस ट्रक और टैक्सी चालकों की हड़ताल, केंद्र से कानून वापस लेने की मांग

यंगवार्ता न्यूज - पांवटा साहिब     01-01-2024

चालक- परिचालक यूनियन पांवटा साहिब द्वारा आज ऑल इंडिया चक्का जाम के तहत बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया। तहसीलदार पांवटा को ज्ञापन के माध्यम से यूनियन ने कहा कि भारत देश में हो रहा ड्राइवर भाईयों के साथ अत्याचार जो हमारे काले कानून को केन्द्र सरकार ने हमारे ऊपर लागू किया है।

इस कानून का पूरे देश भर के ड्राइवर यूनियन विरोध करती है। जिसके कारण पूरे देश भर में चक्का जाम कर रहे है। बस यूनियन पूरे कंधे से कंधा मिलाकर इस फैसले को जमकर विरोध करेंगे।

यूनियन हमारा यहां चक्का जाम का फैसला तब तक नहीं बदलेगा। जब तक केंन्द्र सरकार ने जो हमारे उपर जो काला कानून लागू किया गया है उसको वापस नहीं ले लेती।यूनियन का कहना की  केंद्र सरकार और मोदी सरकार द्वारा बनाया गया यह कानून केवल गरीबों पर ही लागू हुआ है जो कि सरासर गलत है। 

यूनियन के सदस्य टेकचंद राजपूत ने  बताया सरकार द्वारा बनाए गए इस कानून में गरीब परिवार के बेटे और उसके परिवार का शोषण हो रहा है यदि वे 5 लाख जुर्माना और 10 साल की सजा काटेंगे तो उनके परिवार का भरण पोषण कौन करेगा।

कोई भी अमीर घर का बेटा या आप शौक से ट्रक व बस ड्राइवर नहीं बनता है वह अपनी मजबूरी के चलते एक ड्राइवर बनता है जब तक एक ड्राइवर शाम को अपने घर नहीं पहुंच जाता तब तक उसके परिवार का एक एक सदस्य उसकी वापस लाने की रह तकता है।

कोई भी गरीब का बेटा या भाई यह कतई नहीं चाहेगा की वह घर से निकल कर कम पर गया है तो कोई अपराध करेगा यदि जाने कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसमें वह जानबूझकर अपराधी नहीं है। जब तक सरकार अपना यह फैसला वापस नहीं लेती तब तक बस यूनियन लगातार अपना धरना प्रदर्शन करने में लगी रहेगी।

इस दौरान बस यूनियन से राजेश ठाकुर, पिंटू धनबीर, पुनीत शर्मा, बलदीप,  विजेंद्र, सुरजीत सिंह, विकी, इंतजार,  मनोज राणा, जयमल सिंह,  नवजोत सिंह, खजान, विजेंद्र सिंह, चतर सिंह, बंटी, विकी, पुरन आदि शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow